देश विदेश

मोदी सरकार ने 5 भाषाओं को  दिया शास्त्रीय भाषा का दर्जा

नई दिल्ली । केंद्र  सरकार ने भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने और उन्हें संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में गुरुवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 5 भाषाओं को क्लासिकल लैंग्वेज का दर्जा देने का फैसला लिया गया। इन भाषाओं में बांग्ला, मराठी, पाली, प्राकृत और असमिया शामिल हैं। इस ऐतिहासिक निर्णय से इन भाषाओं की प्रतिष्ठा बढ़ेगी और इनके अध्ययन एवं अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा।