अपराधउत्तर प्रदेश

ट्रेनों में यात्रियों के साथ जहरखुरानी कर यात्रियों के समान चोरी कर ले जाने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

आगरा। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देशन में पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ/प्रयागराज के पर्यवेक्षण में, पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा महोदय की देखरेख में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक मथुरा जं० मय थाना हाजा की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो शातिर जहर खुरानों को गिरफ्तार किया गया है।

घटनाक्रम

वादी  सत्येन्द्र दीक्षित निवासी कानपुर नगर दिनांक 13.09.2024 को ट्रेन नं0 22532 छपरा एक्सप्रेस के जनरल कोच में रेलवे स्टेशन मथुरा जं० से वादी के पुत्र ऋषभ दीक्षित व कोच में बैठे अन्य चार लोगो को कोच में पूर्व से बैठे 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा माजा/कोल्डड्रिंक में नशीला गोलियां पिलाकर (जहरखुरानी) बेहोश कर, दो मोबाइल फोन, चांदी के दो बडे सिक्के व तीन से चार हजार रुपये व बैग चोरी कर ले गए थे, जीआरपी मथुरा द्वारा लगातार प्रयास करने के बाद घटना कारित करने वाले अभियुक्तों को मय समस्त सामान सहित दिनांक 04.10.2024 को समय 11.07 बजे प्लेटफार्म नं0 01 रेलवे स्टेशन मथुरा जं० के आगरा छोर पर गिरफ्तार किया गया।

अनावरित अभियोग

मु0अ0स0-308/24 धारा 123/303(2)/317 (2) बीएनएस थाना जीआरपी मथुरा जं०

गिरफ्तार अभियुक्तगण –

1. अली मोहम्मद उर्फ कालिया पुत्र चुन्ने खां उम्र 28 वर्ष जाति मुस्लिम बंजारा निवासी ग्राम त्रिलोकपुर डेरा बंजारा थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद

2. अभियुक्त असरद अली उपरोक्त के कब्जे से एक अदद मोबाइल फोन रियलमी कम्पनी (पीडित ऋषभ) व एक चांदी का सिक्का डालर रुप में वजन करीब 100 ग्राम व 09 अदद नशीली दवाई इंटिझोला

आपराधिक इतिहास

अभियुक्त अली मोहम्मद 

1. मु0अ0स0 680/17 धारा 380/454 थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद

2. मु0अ0स0 501/21 धारा 379/411 भादवि थाना फिरोजाबाद नार्थ जनपद फिरोजाबाद

3. मु0अ0स0 421/21 धारा 379/411 भादवि थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद

4. मु0अ0स0 425/21 धारा 380/411/457 भादवि थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद

5. मु0अ0स0 433/21 धारा 380/411 भादवि थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद

अभियुक्त असरद अली 

1. मु0अ0स0 680/17 धारा 380/454 थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद 1

2. मु0अ0स0 725/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना फिरोजाबाद उत्तर जनपद फिरोजाबाद।

अपराध करने का तरीका…..

अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम दोनो साथ साथ जनरल टिकट लेकर ट्रेनो में घूमते है और मौका पाकर यात्रियो के सामान/ मोबाइलो की चोरी कर लेते है हम लोग अक्सर बिहार जाने वाली ट्रेनो के जनरल कोच को घटना के लिये चुनते है इसके अलावा फिरोजाबाद से कोटा, मथुरा से बिहार व दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनो को चुनते है। जब मौका नही लगता है तो लोगो को विश्वास में लेकर माजा/अन्य कोल्डड्रिक में नशीली गोलियां मिलाकर जहरखुरानी कर यात्रियो के बेहोश होने पर घटनाओ को अंजाम देते है। चोरी मे मिले सामान को चलते फिरते लोगो को अपनी मजबूरी का बहाना बताकर सस्ते में बेच देते है जिससे लोग आसानी से खरीद लेते है। हम लोगो से जो चोरी का सामान बरामद हुआ है यह हम दोनो लोगो ने मिलकर करीब 20 दिन पहले रेलवे स्टेशन मथुरा जं) पर रात्रि के समय खड़ी ट्रेन छपरा मधुरा एक्सप्रेस में जहरखुरानी की घटना कर चोरी किया था।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

1. समर बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी मथुरा जं०
2. व0उ0नि0 गौरव कुमार वर्मा थाना जीआरपी मथुरा जं०
3. 30नि0 शिवपाल सिंह थाना जीआरपी मथुरा जं०
4. हे0का0 85 रविशंकर थाना जीआरपी मथुरा जं)
5. का0 सोनू कुमार थाना जीआरपी मधुरा जं०