राजस्थान

अजमेर को बड़ी सौगात: आनासागर झील में चला क्रूज

अजमेर। अजमेर की आनासागर झील में 11.15 बजे क्रूज का उद्वघाटन होने के बाद क्रूज अजमेर की जनता को समर्पित हो गया। इस क्रूज़ की यात्रा 6 किलोमीटर की होगी और किराया 300 रुपए होगा । यात्रियों को 45 मिनट में सफर पूरा करने का अवसर मिलेगा।

इस क्रूज में नीचे-ऊपर 150 पर्यटक बैठ सकते है अजमेर-पुष्कर के आमजन के लिए बड़ी सौगात, इससे पर्यटक को बढ़ावा मिलेगा।

क्रूज का संचालन करने वाले वाले जे पी दाधीच ने बताया कि यह क्रूज बैटरी से चलने वाला देश का पहला क्रूज है। इसका संचालन पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल रहेगा, ताकि आनासागर के प्राकृतिक वातावरण पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। इस क्रूज में एक साथ करीब 150 यात्री यात्रा कर सकेंगे, जिससे यह अजमेर में पर्यटन के क्षेत्र में एक नई शुरुआत का प्रतीक बनेगा।