उत्तर प्रदेशशिक्षा / सरकारी नौकरी

बुंदेलखंड के लॉ कॉलेजों की ढाई हजार सीटों पर होगी सात अक्टूबर से काउंसलिंग


संवाद/ शरद मिश्रा


बांदा। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के मानकों पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और संबद्ध 20 कॉलेज पात्र मिले हैं। ऐसे में बुंदेलखंड के लॉ कॉलेजों की ढाई हजार सीटों पर दो महीने बाद प्रवेश के लिए काउंसलिंग सात अक्तूबर से शुरू हो जाएगी। बीयू ने तारीख तय कर दी है। बीयू कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में संचालित बीएएलएलबी और एलएलबी कोर्सों की प्रवेश परीक्षा 28 जुलाई को हुई थी।

इसका परिणाम 31 जुलाई को घोषित हुआ था। मगर बीयू कैंपस और संबद्ध कॉलेजों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से मान्यता न मिल पाने से प्रवेश शुरू नहीं हो पा रहे थे। अब इन पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग शुरू होने जा रही है। बीयू द्वारा आवंटित छात्रों को उनके द्वारा आवेदन में दिए गए मोबाइल नंबर पर पांच अक्तूबर तक एसएमएस के जरिये आवंटन की सूचना अलग से दी जाएगी।अभ्यर्थियों को सात से 11 अक्तूबर तक आवंटित कॉलेज में प्रवेश लेना अनिवार्य है।


जिन कॉलेजों में होंगे प्रवेश होंगे उनमें बीयू कैंपस, बुंदेलखंड महाविद्यालय, रामसेवक शिवहरे इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ पचनेही बांदा, भगवानदीन सिंह पटेल विधि महाविद्यालय चित्रकूट, डॉ. बीआर आंबेडकर लॉ महाविद्यालय बांदा, सुरेश चंद्र मिश्रा विधि महाविद्यालय हमीरपुर, एकलव्य विधि महाविद्यालय बांदा, रामेश्वर प्रसाद विधि महाविद्यालय पचनेही बांदा, संत कृपाल सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ बांदा, प्रो. दीनानाथ पांडेय विधि महाविद्यालय बांदा का नाम भी है।