संवाद/ शरद मिश्रा
बांदा। टीचर्स सोसाइटी बांदा चित्रकूट के अध्यक्ष जय किशोर दीक्षित नें एक स्वर्णिम अध्याय का आगाज़ किया। टीचर्स सोसाइटी के सदस्य रहे मृतक अध्यापक की पत्नियों को पांच -पांच लाख की सहायता दी गई। हाल ही में जनपद बांदा के सहायक अध्यापक अजय द्विवेदी एवं चित्रकूट के अशोक पटेल की मृत्यु हो गई। यह दोनो सोसाइटी के सदस्य थे। उल्लेखनीय है की इससे पहले अध्यापक की मृत्यु होने पर सोसाइटी के पास मदद करने का कोई विकल्प नहीं था। कुछ समय पहले ही सोसाइटी बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित कर बोर्ड फंड में जमा धनराशि का 50 गुना शिक्षक की मृत्यु होने पर मदद देने का संकल्प लिया गया था।
इसी क्रम में उपजिलाधिकारी इरफान उला द्वारा दोनो अध्यापक को श्रद्धांजलि देते हुए 5- 5 लाख के चेक उनकी पत्नी आशा द्विवेदी एवं सरला देवी पटेल को दिए।सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता राजेश कुमार ने कहा कि पूरे प्रदेश में टीचर्स सोसाइटी सहकारिता के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही है। सभी काम प्राथमिकता में किए जाते है। चेक वितरण में पूर्व अध्यक्ष सोसाइटी प्रजीत सिंह,सचिव विजय कुमार सिंह एवं शिव कुमार सविता उपस्थित रहे। राकेश कुमार शिवहरे,बिजेंद्र नाथ सोनकर,संकल्प पांडेय,राकेश सिंह,अवधेश प्रजापति,कमलेश पटेल,मिथलेश यादव ने सोसाइटी के उत्थान की रूपरेखा प्रस्तुत की। अध्यक्ष जय किशोर दीक्षित नें सभी का आभार व्यक्त किया।