आगरा। श्री बांके बिहारी कुंज कालोनी धनौली में संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है। कथा के चौथे दिन कथा वाचक श्री विष्णु दास महाराज के मुखारबिंद से
शिवजी के स्वरूप महिमा ज्योतिरलिग का वर्णन, सती चरित्र की महिमा का प्रसंग सुनाया धार्मिक भजन मंडली के कलाकारों द्वारा अद्भुत भजनों की प्रस्तुति ने सभी कथा पंडाल में बैठे भक्तो को भाव विभोर किया
सगे भाई को जहर हंसकर पिला देते हैं लोग, मुर्दा भी कांप उठे जिंदा जला देते हैं लोग, आदि भजनों की उपस्थितियां जीवन का सत्य सुनकर भक्तजनो के नैन अश्रु ना रोक पाए भव्य मोर पंख से सजे अलौकिक श्री शिव महापुराण कथा के मंच से शिवजी की जय जयकार हो रही शिवजी की जय जयकार व्यास जी द्वारा इंद्रजीत सिंह संत जी,समाजसेवी श्याम भोजवानी का सम्मान हुआ
इस अवसर पर मुख्य यजमान गोपाल कृष्ण रीता लवानियां मौजूद रहे शकुंतला देवी, राजकुमार, राम कन्हैया,सौरभ पचौरी, भोले शर्मा ,बच्चू सिंह, शारदा देवी, रामसनेही शर्मा, अंजू आदि