उत्तर प्रदेशजीवन शैली

रिवर कनेक्ट कैंपेन सदस्यों ने हवन कर यमुना शुद्धिकरण वादे को याद दिलाया

आगरा। यमुना आरती स्थल पर रवि वार सांय राष्ट्रीय और प्रदेशीय नेतृत्व को यमुना शुद्धिकरण के वायदे को याद दिलाने के लिए हवन किया और गोष्ठी कर मांग की कि अति शीघ्र बैराज निर्माण और डीसिल्टिंग कार्य शुरू किया जाए। रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रिज खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री और निर्वाचित प्रतिनिधि गण अनेकों बार यमुना को प्रदूषण मुक्त करने, घाटों का जीर्णोधार, सफाई, रिवर फ्रंट को अतिक्रमण मुक्त करने के आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन एक भी ठोस कदम उठाने में असफल रहे हैं।


डॉ.देवाशीष भट्टाचार्य , डॉ.चंद्रकांत त्रिपाठी, चतुर्भुज तिवारी, निधि पाठक, राहुल राज, दीपक राजपूत, शशिकांत उपाध्याय, पद्मिनी अय्यर, dr मुकुल पांड्या, गोस्वामी नंदन श्रोत्रिय, माया त्रिपाठी, राज कुमार माहेश्वरी ने कार्यक्रम में भाग लिए। हवन श्री राहुल राज ने विधि विधान से संपन्न कराया।