आगरा। एडीए उपाध्यक्ष द्वारा आज ताजमहल पश्चिमी गेट पार्किंग के पास मीना बाजार मार्केट एवं टी.एफ.सी. का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय ए.डी.एम. प्रोटोकॉल, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, पथकर पर्यवेक्षक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
साथ ही मीना बाजार मार्केट में बनी लगभग 71 दुकानों के पास अवैध लगाई जा रही दुकान/हॉकर्स के सम्बन्ध में प्राप्त हो रही शिकायत का निरीक्षण किया गया तथा वहां पर उपस्थित दुकानदारों से भी वार्ता की गई तथा निर्देश दिए गए कि समस्त दुकानदारों का प्राधिकरण अभिलेख से मिलान कर लिया जाये तत्पश्चात अवैध दुकानदारों/हॉकर्स को वहां से हटाया जाए।
ताजमहल पश्चिमी गेट पार्किंग के पास विकसित टी.एफ.सी. का स्थल निरीक्षण किया गया, टीएफसी के अंदर पर्यटकों को दी जा रही ऑनलाइन टिकट, वाटर एटीएम, चिकित्सा संबंधित आदि सुविधा के संबंध में अवगत कराया गया। निर्देश दिए गए की उक्त के क्रम में सम्बन्धित अभियन्ता द्वारा विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराकर अवगत कराया जाए।