अपराधउत्तर प्रदेश

सहावर पुलिस ने चोरी किया हुआ ई-रिक्शा सहित दो को पकड़ा,भेजा जेल

संवाद।। नूरूल इस्लाम

कासगंज। विजेन्द्र साहू पुत्र हरिप्रसाद साहू निवासी मौहल्ला बौंदर रोड़ नीली कोठी कस्बा व थाना सहावर कासगंज ने थाना सहावर पर लिखित सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 05.10.2024 को रात्रि में घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है सूचना पर मु0 अ0स0 322/24 धारा 303(2) बीएनस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में चोरी की घटनाओ को गम्भीरता से लेते हुये क्षेत्राधिकारी सहावर सुश्री शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में अभियोगों का अनावरण किये जाने हेतु टीम गठित की गयी गठित टीम द्वारा द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के क्रम में दि0 08.10.2024 को 02 अभि0गण 01.शहवाज उर्फ भूरा पुत्र शहजाद नि0 मौ0 झण्डापीर कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज हाल पता काशीराम कालोनी कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज 02.शाकिर हसन पुत्र जाहिद नि0 मौ0 झण्डापीर कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज को अमांपुर रोड़ खितौली नहर पुल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिनके कब्जे से चोरी का ई-रिक्शा व चोरी किये 1600 रुपये बरामद हुए । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सहावर पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोगों में धारा 317(2) बीएनस की वृद्धि की गयी है । अभि0गण के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

गिरफ्तार अभि0गण का विवरण

  1. शहवाज उर्फ भूरा पुत्र शहजाद नि0 मौ0 झण्डापीर कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज हाल पता काशीराम कालोनी कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज
  2. शाकिर हसन पुत्र जाहिद नि0 मौ0 झण्डापीर कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज । बरामदगी
    • 01 अदद ई-रिक्शा ।
    • 1600/-रूपये नगद(चोरी के) ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त शहवाज उर्फ भूरा –

  1. मु0अ0सं0 322/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना सहावर जनपद कासगंज
  2. मु0अ0स0 113/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सहावर जनपद कासगंज
  3. मु0अ0सं0 02/2020 धारा 379 भादवि थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज
  4. मु0अ0सं0 06/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज
  5. मु0अ0सं0 08/2020 धारा 413/414 भादवि थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज आपराधिक इतिहास अभियुक्त शाकिर हसन –
    01.मु0अ0सं0 322/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस
    02.मु0अ0सं0 296/24 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस

पुलिस टीम –
• प्र0नि0 प्रवेश राणा थाना सहावर जनपद कासगंज मय टीम ।