अपराधउत्तर प्रदेश

कारीगर ने गबन की 17 किलो चांदी गिरफ्तार दोस्त के साथ मिलकर दिया था वारदात का अंजाम

आगरा। चांदी व्यापारी द्वारा कारीगर को आभूषण बनाने के लिए दी गयी सफेद धातु (17.200KG) को गबन करने की घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार जेल भेज दिया है। बताया गया है कि थाना हरीपर्वत के अंतर्गत एक चांदी व्यापारी  ने 5 अक्टूबर को करीब  17 किलो 259 ग्राम चांदी ढालने के लिए अपने कारीगर राहुल व मनीष को दी थी। लेकिन एस चांदी को ढलाई करने के बाद राहुल व मनीष ने  चांदी वापिस नही की उन दोनों ने चांदी गबन कर ली। जिसकी तहरीर के आधार पर दिनांक 06.10.2024 को थाना हरीपर्वत पर मु0अ0सं0 316 (2382/2024 घारा) बीएनएस बीएनएस पंजीकृत कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक व्यापारी की चांदी गबन करने वाले 02 अभियुक्तों राहुल व मनीष को टीपी नगर बस स्टैण्ड की तरफ से आरटीओ कार्यालय की ओर जाने वाली सडक के किनारे से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 17.200 किलोग्राम शतप्रतिगत (अनुमानित कीमत 12,50,000/- साढ़े बारह लाख रुपये) गबन की गयी सफेद धातु का कच्चा माल एवं 01 स्कूटी बरामद हुई।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तो राहुल और मनीष से बरामद चांदी के सम्बन्ध में पूछने पर उन्होनें बताया कि उन दोनों ने चांदी व्यापारी से पायल बनाने के लिए चांदी का कच्चा माल दिनाँक 05/10/2024 को दिन में लिया था और उक्त चाँदी को उन्हें दिनांक 05.10.2024 की शाम को आभूषण बनाकर व्यापारी को वापस करना था। राहुल ने बताया कि उसके पिता को कैंसर होने के कारण उनके इलाज के लिए पैसे की जरूरत थी और अभियुक्त मनीष नशे का आदी है उस पर कर्जा है तो दोनों अभियुक्तो के मन में लालाच आ गया था।

प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा,30नि0 अंकुर मलिक सर्विलांस प्रभारी नगर जोन आगरा,उ0नि0 बोगेश कुमार थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा,उ0नि0 गौरव गुप्ता, उ0नि0 विक्रम सिंह थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा का0 अनुप कुमार, का0 नितिन कुमार थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा। का0 प्रिंस कौशिक सर्विलांस नगर जोन कमिश्नरेट आगरा शामिल हैं।