उत्तर प्रदेशजीवन शैली

12 अक्टूबर को धूमधाम से निकलेगी दशहरा शोभायात्रा

आगरा। 12 अक्टूबर को प्राचीन मंदिर श्रीरामचंद्र जी महाराज, जटपुरा से दशहरा शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। इसके लिए आज दशहरा शोभायात्रा आयोजन समिति मंदिर श्री रामचंद्र जी महाराज जटपुरा खातीपाड़ा लोहामंडी आयोजन समिति का शपथ ग्रहण समारोह लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित किया। दशहरा शोभायात्रा के आमंत्रण पत्र का विमोचन कर पदाधिकारियों ने शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।


आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष लगभग शोभायात्रा में लगभग 60 आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी। बैंड बाजों संग धूमधाम से दशहरा शोभायात्रा शाम 5 बजे प्रारम्भ होकर श्रीराम चंद्र मंदिर से प्रारम्भ होकर न्यूराजामंडी, तोता का ताल, बल्देवगंज, लोहामंडी बाजार, राजामंडी बाजार होती हुई सेंट जोंस चौराहे पर पहुंचेगी। जहां 80 फुट ऊंचे रावण का श्रीराम द्वारा वध किया जाएगा। शोभायात्रा में सबसे आकर्षक श्रीराम व रावण की सेना में बीच युद्ध करते वानर व राक्षसों की झांकी होगी।

14 अक्टूबर को राजगद्दी कार्यक्रम अग्रसेन वाटिका बोदला में आयोजन किया जाएगा। संचालन महामंत्री राजपाल यादव ने किया। अध्यक्ष विनय अग्रवाल, महेन्द्र खंडेलवाल, राहुल चतुर्वेदी, कार्यकारी अध्यक्ष तरुन सिंह, हेमन्त प्रजापति, राजगद्दी प्रभारी कुमार गुरु कपूर, सर्व व्यवस्था प्रमुख रामदास कटारा, दीपक अग्रवाल, प्रेमा वर्मा, विक्रांत सिंह, दीपक सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष

संजय अग्रवाल, मौनी पारीक, टीटू पंडित, शिवम मिश्रा, उपाध्यक्ष अजय जैन, अरिहंत जैन, नवयुवक मण्डल संयोजक दीपक सिंह, रोहित शर्मा, संतोष अग्रवाल, तुषार दीक्षित, मुकेश राजपूत, लिली गोयल, आशीष जैन, हर्ष यादव, पंकज कुमार, देव शर्मा, शुभम सिंह, पुष्पेन्द्र चौधरी ने अपने पद की शपथ लेकर शोभायात्रा की जिम्मेदारियों को सम्भाला।