42 वें दशहरा महोत्सव का शुभारंभ हुआ वृद्धजनों के सम्मान के साथ
रावण दहन के बाद हुआ भरत मिलाप, सांस्कृतिक संध्या ने किया मंत्रमुग्ध
दशहरा मेला स्वागत समिति, बाग मुजफ्फर खां ने किया भव्य आयोजन
आगरा। दशानन के दहन तो हुआ किंतु उससे पूर्व सम्मान कर आशीर्वाद लिया गया बुजुर्गों का। परंपरा का निर्वहन करते हुए दशहरा मेला स्वागत समिति, बाग मुजफ्फर खां द्वारा दो दिवसीय 42वें दशहरा महोत्सव का आयोजन किया गया।
वैश्य बोर्डिंग हाउस, सेंट जोंस चौराहा पर आयोजित दशहरा महोत्सव के अन्तर्गत 70 फुट रावण के पुतले का दहन किया गया।
मुख्य संरक्षक हेमेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने बताया कि दशहरा महोत्सव का उद्घाटन सुरेश चन्द गर्ग द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अध्यक्ष राजीव कान्त लवानियों ने बताया कि मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने शहरवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दीं एवं समाज में फैली प्रदूषण, अराजतकता जैसी बुराइयों के नाश का संकल्प भी दिलाया।
मेला संयोजक जुगल चतुर्वेदी ने बताया कि रावण दहन से पूर्व महोत्सव में वृद्धजन सम्मान किया गया। विशम्भर दयाल वर्मा, शिवदेवी वर्मा, शान्ती बघेल का सम्मान कुमुद प्रभा अग्रवाल द्वारा किया गया।
स्वागताध्यक्ष रमन गुप्ता द्वारा मुरारी लाल गुप्ता की स्मृति में सेवा के क्षेत्र में नये आयाम कायम करने वाले डॉ. अरविन्द मिश्रा, कुलदीप मिश्रा, डॉ. पार्थ सारथी, कवि हरेश चतुर्वेदी, सुनील जैन एवं प्रियंका गौतम का सम्मान किया गया। संरक्षक पं. ओम शर्मा ने बताया कि एमएस डान्स स्टूडियो के पवन वर्मा, निकिता सिंह, राकेश नागर, दिनेश श्रीवास्तव द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी।
मेला प्रभारी विनय शर्मा एड. के अनुसार मेला प्रांगण में भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया एवं सीता जी की आरती समस्त पदाधिकारियों द्वारा की गयी। महामंत्री विनय जैन (नेताजी) ने बताया कि दशहरा शोभायात्रा जटपुरा लोहामण्डी से श्रीरामचन्द्र जी का डोला आयोजन स्थल पहुंचा, जहां श्रीराम के स्वरूप ने विशालकाय रावण के पुतले का दहन किया। इसके बाद मुख्य संरक्षक हेमेंद्र कुलश्रेष्ठ के निवास पर भरत मिलाप हुआ। मंच संचालन मुकेश शर्मा ने किया।
मीडिया प्रभारी मोहित चतुर्वेदी ने बताया कि रविवार को मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का सम्मान, अतिशबाजी का प्रदर्शन एवं भव्य खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। दशहरा महोत्सव आयोजन की व्यवस्था संरक्षक पं. दाऊ दयाल शर्मा, भगवान दास कुशवाह, नरेश जैन, शरत चन्द्रा, प्रदीप वाष्र्णेय, विजय गोयल, अनिल बृजवासी, ओम प्रकाश रौतेले, जय अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, मनीष गर्ग, कपिल नागर, जसवन्त सिंह बघेल, उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा एड., विनोद गुप्ता, राकेश बघेल, संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रविन्द्र मोहन बंसल (पप्पी भाई), सह संयोजक मुकुल कुलश्रेष्ठ, लेखाधिकारी प्रदीप सिंघल, सांस्कृतिक सचिव तरूणा अग्रवाल, दिनेश वर्मा, अखिल अग्रवाल, निखिल कुलश्रेष्ठ, आशीष लवानियां, मंत्री विशाल तौमर, सौरभ गुप्ता, राजू कुशवाह, सचिन सेठ, प्रमोद कुशवाह (खन्ना), सहमंत्री सुमित चतुर्वेदी, पिन्टू कुमार, लाला बघेल, सागर कुशवाह, सह मीडिया प्रभारी संस्कार गुप्ता आदि संभाल रहे हैं।