उत्तर प्रदेशजीवन शैली

पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलोनी में रावण के पुतले का दहन के साथ लगा दशहरा मेला 


दशहरा मेले में मातृ शक्ति ने दिया संदेश स्वरोजगार घरेलू वस्तु की तीन दर्जन दुकानें लगा ऑन लाइन खरीदारी से बचे

आगरा।  पार्श्वनाथ पंचवटी कालोनी ताजनगरी पंचवटी परिवार पी आर डब्लू द्वारा भव्य दशहरा मेला लगाया साथ ही पर्यावरण जाम के झंझट से बचने के लिए प्रशासन का दिया साथ सर्व प्रथम प्रभु श्रीराम की आराधना कर भव्य दशहरा मेले का उद्घाटन सम्मानित मातृ शक्ति अध्यक्ष सहकारी बैंक , प्रदीप भाटी,ममता टपलू,उपेंद्र सिंह, संरक्षक श्याम भोजवानी, अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के कर कमलों द्वारा किया अतिथि प्रदीप भाटी जी का पुष्प माला पटका पहना कर सम्मान किया पंडित गिरीश उपाध्याय द्वारा पूजन कर असत्य पर सत्य की जीत रावण का पुतला दहन सम्मानित बुजर्गों द्वारा
भव्य आतिशबाजी के बीच धू धू कर रावण जला गया।


सोसायटी के सम्मानित भाईयो ने एक के बाद एक गीतों पर कार्यक्रम का समा बांधा पी आर डब्लू ए द्वारा सराहनीय कार्य मातृ शक्ति को स्वरोजगार कार्य में हौसला अफजाई बेहतरीन दुकानों की व्यवस्था की जिसमे महिलाओ द्वारा हेंडमेड घर में काम के अनेकों सामान की दुकानें लगी हे हेमा सारस्वत बुटीक सूट कलेक्शन, प्रेरणा राठी हैंडीक्राफ्ट, प्राची चंचल किचन आइटम, सुनीता राजन कुसुम मारवा घरेलू नमकीन,नेहा अग्रवाल बच्चों के घरेलू सामान, दीपाली खंडेलवाल किड्स वियर क्रोकरी, भक्ति गोयल द्वारा ब्रेसलेट गेम्स, साहिब का और हैंडमेड पर्स फैंसी, आकांक्षा गुप्ता

सिल्वर, उषा जैन हैंडमेड बैग, शिप्रा हैंडीक्राफ्ट, गुन सागर घरेलू आइटम, कविता अग्रवाल हैंडलूम साड़ी, आयुषी रजावत होममेड स्नैक्स, रिया शर्मा रेडीमेड सूट, प्रियंका असीजा लाइफस्टाइल दीपावली डेकोरेशन, सुनीता राजन सिल्क साड़ीज,दीपाली परमार आर्टिफिशियल ज्वेलरी, वंदन हैंडमेड फैब्रिक, शैली चावला हेड प्रिंट , देवेंद्र कौर डिजाइनर कांच पर्ल वर्क, मोनिका खंडेलवाल ज्वेलरी, रिचा आनंद सूट्स, रितु ओबेरॉय अनेकों गिफ्ट, शालिनी राठौर दीपावली आइटम्स,रजनी कदम फैंसी दीपक इत्यादि सभी परिवारों ने बच्चों के साथ राजस्थान प्रसिद्ध सेठ सांवरिया स्वीट्स देशी घी लजीज व्यंजनों के खान पीने के का परिवार सहित लुत्फ लिया बच्चो ने अनेकों गेम्स के स्टाल लगाए सम्मानित बुजर्गो
आतिथ्यो का सम्मान समारोह सोसायटी द्वारा किया गया


सांस्कृति सचिव गुरमीत सिंह सलूजा कोषाध्यक्ष राजेश जैन द्वारा मेले में आए सभी का आभार व्यक्त किया आधुनिक भव्य सजावट श्री कैला देवी टेंट द्वारा की गई पंचवटी परिवार महिला सखियों बच्चो में तीन दिवसीय कार्यक्रम डांडिया नृत्य का उत्साह भजन संध्या दशहरा मेला की उमंग भरी खुशी से इंजॉय किया वह सभी के लिए संदेश दिया आप भी स्वरोजगार मातृ शक्ति घरेलू वस्तु ले ऑन लाइन से बचे मुख्य अध्यक्ष नरेंद्र सिंह,संरक्षक श्याम भोजवानी,सुशील आहूजा,गुरमीत सिंह सलूजा,रिंकू शर्मा,राजेश जैन,डा एल आर पाठक, बिपिन मोहन शर्मा,राकेश जैन,प्रदीप खंडेलवाल,अभिनव बंसल,आशु तिवारी,पवन राठौर ,आदि