उत्तर प्रदेशजीवन शैली

एक उचित दर विक्रेता की दुकान के खिलाफ दर्ज की गयी एफआईआर व 10 राशन विक्रेताओं की प्रतिभूति हुई जब्त

आगरा। आयुक्त आगरा मण्डल आगरा द्वारा दिए गये निर्देशानुसार प्रतिदिन मण्डल के चारों जिलों में उचित दर विक्रेताओं की दुकानों की जांच मण्डलीय अधिकारियों द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में उपायुक्त, खाद्य एवं रसद, आगरा मण्डल, आगरा तथा जिला पूर्ति अधिकारियों द्वारा आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद एवं मैनपुरी जनपद में कुल 35 उचित दर की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अनियमितता पाए जाने पर 01 उचित दर की दुकान पर निलम्बन करते हुए एफ0आई0आर0 दर्ज कराए जाने एंव 10 उचित दर विक्रेताओं की प्रतिभूति जब्त किए जाने की कार्यवाही की गयी।

मथुरा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सिराजउद्दीन, उचित दर विक्रेता, भरतपुर गेट की दुकान का निरीक्षण किए जाने पर उचित दर की दुकान पर मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नं0-1076 प्रदर्शित न पाए जाने पर प्रतिभूति जब्त करने के निर्देश दिए गए।

जनपद फिरोजाबाद में तहसील-टूण्डला के ग्राम-रूधरू पहाड़पुर के उचित दर विक्रेता श्री धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता की दुकान पर गम्भीर अनियमितता पाए जाने पर दुकान का अनुबन्ध-पत्र निलम्बित करते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही है।

इसके अतिरिक्त ललिता, उचित दर विक्रेता, ग्राम पंचायत-कोटला (वि0ख0-नारखी), रीना बघेल, उचित दर विक्रेता, ग्राम-कुतकपुर चनौरा (वि0ख0-नारखी), राधेश्याम, उचित दर विक्रेता, ग्राम ऊबटी (वि0ख0-शिकोहाबाद) एवं नगर क्षेत्र-शिकोहाबाद में संतोष, उचित दर विक्रेता, माधौगंज व मीनू दुबे, उचित दर विक्रेता, शम्भू नगर के उचित दर विक्रेताओं द्वारा दुकान पर सामान्य सूचनाएं यथा-साइन बोर्ड/रेट बोर्ड/स्टाॅक बोर्ड, वितरण स्केल, टोल फ्री नम्बर एंव मा0 मुख्यमंत्री जी हेल्पलाइन नं0-1076 प्रदर्शित न पाए जाने पर प्रतिभूति जब्त करने के निर्देश दिए गए।

जनपद मैनपुरी में रामस्वरूप, उचित दर विक्रेता, ग्राम-मीठेपुर (वि0ख0- बरनाहल), मलिखान सिंह, उचित दर विक्रेता, ग्राम-खेड़ा महान (वि0ख0-बरनाहल), मुराद अली, उचित दर विक्रेता, ग्राम-महानन्दपुर (वि0ख0-सुल्तानगंज), व मलिखान सिंह, उचित दर विक्रेता, ग्राम-मायाचन्दपुर (वि0ख0-सुल्तानगंज) में साइन बोर्ड/रेट बोर्ड/स्टाॅक बोर्ड, वितरण स्केल, टोल फ्री नम्बर एंव मा0 मुख्यमंत्री जी हेल्पलाइन नं0-1076 प्रदर्शित न पाए जाने पर प्रतिभूति जब्त करने के निर्देश दिए गए।