उत्तर प्रदेशजीवन शैली

पीताम्बरा मंदिर वजीरपुरा में सजी नवदेवियों की सजीव झांकी

सीताराम मंदिर, वजीरपुरा स्थित मां पीताम्बरा देवी मंदिर पर हुआ महानवमी का भव्य आयोजन

श्रीपीताम्बरा सेवा समिति ने किया कन्या पूजन, महाआरती और प्रसाद संग नवरात्र उत्सव का समापन

आगरा। शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता सहित सभी नव देवियों और मां बगलामुखी महाविद्या के विभिन्न स्वरूप जैसे एकसाथ उपस्थित थे मां पीताम्बरा देवी मंदिर, सीताराम मंदिर, वजीरपुरा में। महानवमी के अवसर पर श्रीपीताम्बरा सेवा समिति की ओर से आयोजित नवरात्र उत्सव पर नवदेवियों की झांकी सजायी गयी। जिसमें पांच से 14 वर्ष तक की कन्याओं ने माता के विभिन्न स्वरूप धारण किये।

भक्तों द्वारा सभी कन्याओं का पूजन किया गया। इसके बाद मां बगलामुखी की महंत अनंत उपाध्याय ने महाआरती की। प्रसादी वितरण के साथ दस दिवसीय नवरात्र उत्सव का समापन हुआ। कार्यक्रम की व्यवस्थाएं मुकेश शर्मा, मनीष अग्रवाल, अरुण उपाध्याय, अजय उपाध्याय, पंकज शास्त्री, मोहित, हनी, मोनू आदि ने संभालीं।