आगरा एवं अपर पुलिस आयुक्त, आगरा द्वारा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण के साथ 03 दिवसीय “16वीं अंतर जनपदीय पुलिस बैडमिंटन क्लस्टर (बैडमिंटन, टेबल टेनिस) प्रतियोगिता – 2024” का किया गया शुभारम्भ
आगरा। पुलिस आयुक्त आगरा एवं अपर पुलिस आयुक्त आगरा द्वारा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस लाइंस, कमिश्नरेट आगरा मे आयोजित 03 दिवसीय “16वीं अंतर जनपदीय पुलिस बैडमिंटन क्लस्टर (बैडमिंटन, टेबल टेनिस) प्रतियोगिता-2024” का शुभारंभ किया गया, जहाँ खेल के प्रति उमंग उत्साह और खेल भावना का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
इस प्रतियोगिता में आगरा जोन के अंतर्गत कमिश्नरेट आगरा, अलीगढ़, कासगंज, एटा और हाथरस जनपदों के महिला एवं पुरुष पुलिस प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ कमिश्नरेट आगरा एवं अलीगढ़ के बीच पहले मैच के साथ हुआ, जिसमें आगरा के मुख्य आरक्षी नितेन्द्र मलिक विजेता रहे।
पुलिस आयुक्त द्वारा इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल खेल भावना को बढ़ावा मिलता है, बल्कि पुलिस विभाग की एकता और सहयोग को भी दर्शाता है, उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से सभी एक-दूसरे के साथ संबंधों को मजबूत कर सकते हैं। अपर पुलिस आयुक्त द्वारा भी खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा गया कि खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं।