आगरा। पंजाबी विरासत द्वारा जी आई सी ग्राउंड पर आयोजित सरगी मेले मे गिद्दा ,टप्पे ,बोलियां के साथ पंजाबी वेश भूषा एवम व्यंजनों द्वारा पंजाबियत की झलक प्रस्तुत कर रहे थे। जहा एक ओर नव विवाहित जोड़े आगरा के अतिरिक्त फिरोजाबाद और हाथरस से आए हुए 11 जोड़े सरगी मां आरती सलूजा से करवा की थाली के साथ आशीर्वाद लेकर अपने को सौभाग्य शाली महसूस कर रही थी।
इस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन पंजाबी विरासत के अध्यक्ष पूरण डाबर व कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल वर्मा महासचिव बंटी ग्रोवर वा पूरी पंजाबी विरासत द्वारा किया गया मुख्य अतिथियों में आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती बबीता चौहान प्रीति उपाध्याय वा शहर की कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रही,
कार्यक्रम के दौरान जहा एक ओर वंदना कक्कड़ के निर्देशन मे बच्ची के जन्म से लेकर उसके जवान होने के बाद फिर शादी होने के बाद सरगी लेने तक का दृश्य आज के आयोजन को चरितार्थ कर रहा था और वहा उपस्थित जन समूह को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रहा था।इसके अतिरिक्त रवि नारंग के होली लाइट स्कूल,मिनी ओबराय,एवम इंदू विज के निर्देशन मे छोटे छोटे बच्चे और बच्चियां पंजाब की झांकी प्रस्तुत हो रही थी।
सरगी क्वीन प्रतियोगिता में डा रेनू महेंद्र,,डा अमन प्रिया सिंह, दा जयदीप मल्होत्रा,रश्मि मगन, कोकिला धर निर्णायक की रूप मे रही।
मेले की संयोजिका रानी सिंह,कुसुम महाजन ,सुनंदा अरोरा,पंजाबी विरासत के अध्यक्ष पूरन डावर,उपाध्यक्ष अनिल वर्मा,महामंत्री बंटी ग्रोवर,कोषाध्यक्ष नवीन अरोरा के मीडिया प्रभारी भूपेश कालरा के अतिरिक्त अंजना असीजा,मोनिका सचदेव,सुनीता मेहता आदि मौजूद रहे ।