आगरा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शाम संजय प्लेस स्थित होटल में अपना अधिष्ठापन समारोह मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के बाद आईएमए प्रेयर का पाठ डा अशोक शिरोमणि जी के द्वारा करवा,आइएमए ध्वज उपासना डा ओ पी यादव जी के द्वारा करवाही गई।सचिव डा पंकज नगायच,जो की आज से अध्यक्ष निर्वाचित बने हैं उन्होंने डा स्मिता के साथ कार्यक्रम को संचालित करते हुए बताया कि डा अनूप दीक्षित इस वर्ष आईएमए के अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं।
डा नगायच ने बड़े ही जोशीले एवम ओजस्वी उद्बोधन में पिछले वर्ष किए हुए कार्यों का लेखा जोखा रखा। चिकित्सकों की सुरक्षा ,रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल की प्रक्रिया को सरल बना ५ साल के लिए किया जाना ,बायोमेडिकल वेस्ट, फायर एनओसी पॉल्यूशन एनओसी प्राथमिकताएं रहेंगी ऐसा डा अनूप दीक्षित ने अपने उद्बोधन में बताया।मुख्य अतिथि एस एन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा प्रशांत गुप्ता ने एक जुटता का पाठ पढ़ाते हुए एक नवीन आईएमए भवन के निर्माण का आवाहन किया ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष मुकेश गोयल ने सर्वप्रथम सभी का स्वागत किया ।उसके बाद कोषाध्यक्ष डा योगेश सिंघल ने पिछले वर्ष का वित्तीय लेखा जोखा रखा ।सचिव डा नगायच के पिछले वर्ष की रिपोर्ट रखने के बाद , डा मुकेश गोयल ने अपने कार्यकाल के दौरान किए हुए कार्यों में सहयोग करने वाले चिकित्सकों को प्रेसिडेंट अप्रिशिएशन अवार्ड ने नवाजा ।डा मुकेश गोयल ने अध्यक्षीय मेडल डा अनूप को पहना उनको वर्तमान अध्यक्ष के पद पर बिठाया । डा रजनीश नवीन सचिव एवं डा मुकेश भारद्वाज कोषाध्यक्ष बने । इसके बाद पूरी नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।
विशिष्ठ अतिथि डा आर सी मिश्रा,प्रमुख उद्यमी एवम चिकित्सक डा रंजना बंसल, उत्तर प्रदेश पूर्व अध्यक्ष डा सुधीर धाकरे, डा हरेंद्र गुप्ता, डा जे एन टंडन,डा वाई बी अग्रवाल, डा आर एम पचौरी,डा d v शर्मा,डा सुनील शर्मा , डा राजीव उपाध्याय, डा साहू,डा संजय चतुर्वेदी,डा जितेंद्र चौधरी, डा अरुण चतुर्वेदी,डा शरद गुप्ता,डा एल के गुप्ता,डा पवन गुप्ता ,डा सीमा सिंह,डा दीप्तिमाला ,डा अरुण जैन,डा अमिता कुशवाहा आदि चिकित्सक मौजूद रहें।।