लखनऊ। बहराइच के हिंसा प्रभावित महसी व महराजगंज क्षेत्र में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक बंद रहेगी। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ से कई वरिष्ठ अधिकारी बहराइच भेजे जा रहे हैं। बहराइच डीएम कप्तान भीड़ को नियंत्रित करते हुए बलवाइयों का पुलिस से आमना सामना हो गया। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश मौके पर पिस्टल लेकर बलवाइयों को खदेड़े।
हिंसा, आगजनी, बवाल, तोड़फोड़ के बीच पुलिस फोर्स अब मौके पर पहुंचना शुरू कर दी है। लेकिन करीब 5 किमी के हाई वे पर तांडव चल रहा है। बलवाइयों ने हाई वे किनारे गांव और बाजारों को निशाना बनाया है। बहराइच के कबडिया टोला में उग्र भीड़ ने दस घरों में आग लगाई आग लगने के बाद पुलिस पहुंची है गांव के लोगो का रो रो कर बुरा हाल है दो ट्रैक्टर एक बड़ी गाड़ी कई बाइक वा घरों में तोड़ फोड़ हुई है।