उत्तर प्रदेशजीवन शैली

ताज से बिछडे 11 वर्षीय बच्चे को ताज सुरक्षा पुलिस ने खोजकर परिजनों से मिलाया


आगरा।  उड़ीसा राज्य से ताजमहल देखने आए प्रमोद मांझी का 11 वर्षीय पुत्र प्रितेश कुमार पश्चिमी गेट प्रवेश द्वार से समय लगभग 12:45 बजे ताजमहल देखने जाते समय भीड़ भाड़ में बिछड़ गया काफी खोजबीन के बाद जब उन्हें वह नहीं मिला तो उनके द्वारा इसकी सूचना पश्चिमी गेट पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम को दी गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा तिलकराम भाटी के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज ,रेडियो अनाउंसमेंट एवं आरटी सेट मैसेज के माध्यम से बच्चे को मात्र 20 मिनट में खोजकर उनके परिजनों से मिलाया गया अपने बिछड़े बच्चे को पाकर माता-पिता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगरा पुलिस को धन्यवाद दिया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह, उपनि0प्रशिक्षु मयंक गुप्ता,मुख्य आरक्षी अनिरुद्ध सिंह ,आरक्षी इंद्रजीत सिंह,महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी एवं महिला आरक्षी बविता चाहर गार्ड पप्पू लाल सम्मिलित है।