आगरा। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जनपद से ताजमहल देखने आए मुन्ना भाई के परिवार की 16 वर्षीय बच्ची आशिया परवीन ताजमहल देखने के बाद पश्चिमी गेट के पास से करीब 2:00 बजे बिछड़ गई परिजनों से बिछड़ने पर बच्ची परेशान थी और पश्चिमी गेट प्रवेश द्वार के पास क्विक रिस्पांस टीम को रोते हुए मिली। कुक रिस्पांस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके उसके परिजनों का पता 30 मिनट के अंदर सीसीटीवी फुटेज, आरटी सेट मैसेज एवं रेडियो अनाउंसमेंट के माध्यम से खोज कर बच्ची को मिलाया गया।
परिजन अपनी बेटी को पाकर बहुत प्रसन्न हुए और आगरा पुलिस की सहायता के लिए धन्यवाद किया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह,आरक्षी इंद्रजीत सिंह, महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी गार्ड पप्पू लाल सम्मिलित हैं।