उत्तर प्रदेशजीवन शैली

मध्य प्रदेश के पर्यटकों को खोजकर कीमती सामान से भरा बैग वापस लौटाया


आगरा। मध्य प्रदेश के सागर जनपद से ताजमहल देखने आए पर्यटक शिवा मिश्रा एवं विनोद राठौर ताजमहल देखने जाते समय अपना बैग पश्चिमी गेट प्रवेश द्वार के सामने भूल गए जो थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम को भ्रमण के दौरान मिला।
क्विक रिस्पांस टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज, रेडियो अनाउंसमेंट एवं आरटी सेट मैसेज के माध्यम से पर्यटकों को खोजकर उनका कीमती सामान से भरा बैग वापस लौटाया जिसमें उनके दो मोबाइल, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड एवं शिक्षा संबंधी अभिलेख व आवश्यक दस्तावेज रखे थे।
अपना बैग प्रकार पर्यटकों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने आगरा पुलिस का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक शिवराज सिंह आरक्षी इंद्रजीत सिंह, महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी एवं गार्ड पप्पू लाल सम्मिलित है।