खंड विकास अधिकारी द्वारा किया जाए गड्ढा मुक्त सड़कों का सत्यापन – जिलाधिकारी
आगरा। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जनपद की समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के संबंध में अहम बैठक जिलाधिकारी आवास कार्यालय में संपन्न हुई।बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि जनपद में उनके विभाग के अंतर्गत आने वाली 50 प्रतिशत सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है तथा शेष पर गड्ढा मुक्ति का कार्य त्वरित गति से संचालित है। जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा गड्ढा मुक्त सड़कों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को खंड विकास अधिकारी के माध्यम से सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि उनके अधीन सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया परिचालित है, जो कि 21 अक्तूबर को पूर्ण होगी। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि सड़कों को गड्ढा मुक्ति का कार्य 03 दिन में पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में मंडी सचिव ने अवगत कराया कि उनके अधीन आने वाली सड़कों की मरम्मत के लिए कार्य योजना शासन को भेजी जा चुकी है और प्रकरण अभी शासन स्तर पर लंबित है, उक्त के सम्बंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा उनके ओर से शासन को पत्राचार करने के मंडी सचिव को निर्देश दिए गए। ए एम ए जिला पंचायत ने बताया कि उनके अधीन सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को खंड विकास अधिकारी के माध्यम से सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि दीपावली पर्व से पूर्व जनपद की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी विभाग द्वारा संबंधित सड़कों को दीपावली पर्व से पहले गड्ढा मुक्ति नहीं किया गया तो सबंधित की जिम्मेदारी का निर्धारण करते हुए कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।उक्त के अतिरिक्त उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद के प्रमुख मार्गों की मरम्मत का कार्य पहले पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।