आगरा। भारतीय मुहिब्बाने ऐहलेबैत कमेटी के संस्थापक एवं भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर आगरा के अध्यक्ष हाजी अल्ताफ हुसैन के नेतृत्व में सेव का बाजार आगरा स्थित जीशान ऑप्टीकल्स से ग्यारहवीं के पावन पर्व पर ढोल ताशे बैन्ड बाजे के साथ बड़ी धूम धाम से एक भव्य जुलूस ग़ौस -ए- आज़म निकाला गया जो आस्ताना -ए- आलिया कादरिया मेवा कटरा आगरा पहुँचा और वहाँ पहुँच कर जनसमुदाय के दर्शन के लिए रखे गए पीरानेंपीर ग़ोस -ए- आज़म दस्तगीर के पवित्र अलम शरीफ पर गुलाब के फूलों का पांच फुट लम्बा ग्यारह लड़ी का सेहरा बान्ध कर फूल चड़ा कर सम्पन्न हुआ
रास्ते में लोगों ने पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया
सभी धर्मों के लोग बड़ी संख्या में श्रद्धा व आस्था के साथ जुलूस में साथ साथ चल रहे थे ,जुलूस में सदभावना देखकर लोग गदगद हो रहें थे
आपसी भाईचारा साझा संस्कृति गंगा यमुनी तहजीब सुलह कुल की झलक देखकर लोग जुलूस को अदभुत नजारा बता रहे थे .
जुलूस का शुभारभ मुख्य अतिथि माननीय डॉ० रामबाबु हरित जी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने किया अतिथि अशोक गुप्ता जी पूर्व डी जी सी , ओमेन्द्र सारस्वत जी , गुरदयाल सिंह बेदी बौबी, जसवीर अरोड़ा, अजय कुमार जैन, जितेन्द्र कुमार जैन, अनन्त कुमार जैन आई एस मेहता, परमजीत सिंह बग्गा, सरबजीत सिंह सचदेवा, हरचरण सिंह हाजी आफताब हुसैन , ज़ीशान अहमद,मो. दाऊद मो. इरशाद, मो.अकील, रहीस उद्दीन, बब्बू भाई,सैफ उद्दीन, इरशाद भाई ,फारुख हसनी, रिज़वान अहमद, मो दाऊद, आदी शामिल रहे
जुलूस के संचालन की व्यवस्था हसनैन अहमद ऐडवोकेट ने की