उत्तर प्रदेश

सहावर में भगवान श्रीराम की राजगद्दी की निकाली गई शोभायात्रा

संवाद।। नूरूल इस्लाम

राजगद्दी शोभायात्रा का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष नाशी खान ने फीता काट कर किया

कासगंज। कस्बा सहावर में श्री रामलीला मंचन के तत्वावधान में चल रहे रामलीला मेले के तहत बुधवार को देर रात कस्बे में राजगद्दी शोभायात्रा निकाली गई। कस्बा सहावर के मोहल्ला कटरा बाजार में 3 अक्टूबर से चल रही श्री रामलीला का 16 अक्तूबर को भगवान श्रीराम के तिलक कर रामलीला का समापन कर दिया गया। रावण वध के बाद भगवान श्री राम अयोध्या को प्रस्थान करते हैं। राजगद्दी शोभायात्रा का शुभारंभ सहावर नगर पंचायत अध्यक्ष नाशी खान ने फीता काट कर किया। इस मौके पर नाशी खान ने कहा कि राम राज नहिं काहुहि ब्यापा सब नर करहिं परस्पर प्रीती। चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीती भावार्थ – ‘रामराज्य’ में किसी को दैहिक, दैविक और भौतिक तकलीफ नहीं थी। सब मनुष्य परस्पर प्रेम करते थे और अपने-अपने धर्म का पालन करते हैं। सहावर सुख चैन नगरी हिंदू मुस्लिम एकता से जानी जाती है।


भव्य शोभा यात्रा का आयोजन करने कमेटी संरक्षक शिशुपाल वार्ष्णेय, अध्यक्ष अमित गुप्ता, महामंत्री विवेक पाण्डेय सचिन गुप्ता एवं समस्त कमेटी का धन्यवाद प्रकट किया और कमेटी एवं अधिकारियों को शील्ड देकर सम्मानित किया इस दौरान पूर्व विधायक नजीबा खान जीनत भी मौजूद रहीं। शोभा यात्रा का संचालन राजीव मिश्रा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी कोमल पंवार, क्षेत्रधिकारी शाहिदा नसरीन रहीं। शोभा यात्रा गंज रोड स्थित बडी माता मंदिर से प्रारंभ हुई। जो स्टेट बैंक चौराहा मैन चौराहा रेलवे रोड सोरों रोड बडा बजार आदि से गुजरकर रामलीला मंच पर पहुंची। इसके बाद आरती कर तिलक किया गया। उसके बाद रामलीला का समापन कर दिया गया। इस शुभ अवसर पर अध्यक्ष अमित गुप्ता, महामंत्री विवेक पाण्डेय सचिन गुप्ता कोषाध्यक्ष दिनेश प्रजापति, राज दिवाकर,राजीव मिश्रा,मलखान सिंह,लव साहू, अभिषेक साहू, आकाश गुप्ता रविकांत आर्य सुधीर आर्य अमरदीप गुप्ता प्रभात वर्मा राघव भारद्वाज प्रिंस श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।