संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। विद्या धाम समिती के तत्वाधान में चिनगारी संगठन के लीडर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसमें चिंगारी को ज्वाला बनाने की निपुणता बताई गई।कार्यक्रम की पृष्ठभूमि विद्याधाम समिती के सचिव राजा भइया नें बताई। कहा की चिनगारी संगठन के लीडर्स गांव में बच्चों को पढ़ाने के अलावा गांव के मुद्दों पर पैरवी का काम कर रहें है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से लीडर्स की समझ बढ़ेगी और उनके काम में निखार आएगा।
यह सब एक समाजिक कार्यकर्ता के रुप में उभर कर आयेंगे। इस प्रशिक्षण के मध्यम से लीडर्स की समाजिक मुद्दों पर समझ बनाई गई। साथ ही बच्चों के अधिकार व जरूरतों पर बातचीत हुई। बच्चों की शिक्षा, विकास,जीवन सहभागिता और बराबरी की ज़रूरत को पूरा करने के लिए बच्चों के साथ काम काम करने की ज़रूरत पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण उदयपुर से आये वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता खिलेश चुतुर्वेदी, गीता चतुर्वेदी द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन अर्चना नें किया। टीम से प्रभा, सीमा, माया, कलावती, वर्षा, विजय प्रधान, मुबीना सहित काफी लोगों नें सहभागिता की।