आगरा। डॉ. आंबेडकर अनुयायी एकता फाउंडेशन ने बिजली घर बस स्टैंड का नाम भगवान बुद्ध के नाम पर करने की मांग की है। जिसके लिए उन्होंने शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन देते हुए बस स्टैंड का नाम भगवान गौतम बुद्ध के नाम से किया जाने की मांग की है। बुद्ध के अनुयायियों का कहना है कि समय रहते मांग पूरी नहीं की गई तो जल्द ही बड़े आंदोलन के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी।
इस मौके पर अध्यक्ष आशीष प्रिंस ने कहा कि बिजलीघर से 100 मीटर की दूरी पर पूर्वोदय बौद्ध बिहार बना हुआ है। जिसकी स्थापना संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर ने की थी। उन्होंने बुद्ध की प्रतिमा भी स्थापित की थी। सुबह-शाम बुद्ध विहार पर बुद्ध वंदना व बौद्ध भिक्षुओं द्वारा उपदेश भी देते हैं। क्षेत्रीय स्थान को बुद्ध विहार के नाम भी जाना जाता है।
मुख्य संरक्षक बुरहान शमशी ने कहा कि देश को युद्ध की नहीं भगवान बुद्ध जरूरत है। देश के प्रधानमंत्री विदेशों में भाषण देते समय कहते हैं कि मैं बुद्ध की धरती से आया हूं। बुद्ध के अनुयायियों की आस्था को देखने हुए बिजलीघर बस स्टैंड का नाम भगवान गौतम बुद्ध किया जाना चाहिए।
एसबी दिनकर, शैलेंद्र मधुकर, नीतीश चंद्र, मनीष वरुण, राहुल वरुण, अनीता सिंह, बंटी खान, गीता सिंह, राज कुमार, मीनू देवी, विकास कुमार, रवि किशन, शिवम, रोहन माथुर, मंजू, मीनूआदि मौजूद रहे।