संवाद – नरगिस
हैदराबाद, 18 अक्टूबर। शुक्रवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के रोमांचक मैच में दिल्ली ने अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। वही मुंबई को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने यह मैच 36-28 के अंतर से जीता। चोट के बाद वापसी कर रहे नवीन कुमार को बेशक यू मुंबा के डिफेंस ने नहीं चलने दिया लेकिन आशू मलिक दबंग दिल्ली केसी के खेवनहार बने और गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में आशू ने कुल 19 रेड की लेकिन 13 रेड के बाद भी नवीन सिर्फ दो अंक ले सके। आशू ने कई मौकों पर दिल्ली को आलआउट से बचाया। मुंबा के पास अंतिम पांच मिनट में कई मौकों पर दिल्ली को आलआउट कर वापसी का मौका मिला था लेकिन वह उन्हें भुना नहीं सकी। मुंबा के डिफेंस पर सबकी नजरें थीं लेकिन वह सिर्फ तीन शिकार कर सके।
मुंबा के डिफेंस ने पहली रेड पर ही नवीन का शिकार कर लिया और शुरुआती 20 मिनट में उन्हें सिर्फ एक अंक लेने दिया। आशू ने हालांकि दिल्ली के लिए रेडिंग की कमान संभाली।
अंतिम पांच मिनट में मुंबा के पास दिल्ली को आलआउट कर मैच में वापसी के कई मौके आए लेकिन वह मैदान में नही टिक पाई आशू ने उसे हर बार रोका और इस तरह जफरदानेश (11 अंक) तथा डेब्यू कर रहे अजीत (10 अंक) के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद सीजन के पहले मैच में हार को मजबूर हुई।