आगरा ।”वसुधैव कुटुंबकम””अतिथि देवो भव” एवं “सेवा सुरक्षा संवेदना” की भावना के साथ ताजमहल के पश्चिमी गेट पर आने वाले सभी पर्यटकों का थाना ताज सुरक्षा पुलिस अपनी फ्रेंडली वर्किंग से सहयोग करती है और उन्हें सुखद एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करा रही है।
आज ऑस्ट्रेलिया एवं जर्मनी देश के पर्यटकों का समूह ताजमहल देखने पहुंचा सभी पर्यटकों का स्वागत कर ताजमहल से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां देकर ताजमहल में प्रवेश कराया गया सभी ने आगरा पुलिस की सहायता के लिए धन्यवाद दिया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह,महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी,आरक्षी इंद्रजीत सिंह,गार्ड पप्पू लाल सम्मिलित हैं।
“ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट” के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया एवं जर्मन देश से आए पर्यटकों का सहयोग कर सुरक्षा पुलिस में ताजमहल भ्रमण कराया
