उत्तर प्रदेशजीवन शैली

उर्दू के मशहूर उस्ताद शायर फहमी बदायूंनी का निधन

बदायूंः उर्दू के मशहूर मारूफ उस्ताद शायर फहमी बदायूंनी का रविवार को निधन हो गया। वह 72 साल के थे। फहमी बदायूंनी उर्दू साहित्य के विद्यार्थियों के साथ-साथ सोशल मीडिया के लोगों के बीच भी काफी मशहूर थे। फहमी बदायूंनी की शायरी नई नस्ल के शायरों के लिए जमीन तैयार करने वाली शायरी थी। उनके निधन के बाद उनके चाहने वाले तमाम लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

फहमी बदायूंनी का जन्म उत्तर प्रदेश के बदायूं में 4 जनवरी 1952 को हुआ था। बेहद कम उम्र में ही परिवार को संभालने की जिम्मेदारी में उन्होंने लेखपाल की नौकरी की। बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी। साइंस और मैथ्स में दिलचस्पी रखने वाले फहमी बदायूनी को छोटी बात  में बड़े शेर कहने वाला शायर माना जाता है। हाल के दिनों में उनके कई शेर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हुए। युवा पीढ़ी को उनकी आसान भाषा में लिखी शायरी खूब पसंद आती थी।