दिल्ली

कनॉट प्लेस में साझा विरासत का जश्न चार दिवसीय जश्न उर्दू तीसरे दिन भी जारी रहा

संवाद।। नरगिस

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग के तहत उर्दू अकादमी की ओर से जश्न उर्दू का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रोग्राम का आयोजन कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक होगा। सुबह 12:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक शायरी और कव्वाली , मौसिकी और कई मुख्तलिफ प्रोग्रामों का आयोजन किया जा रहा है। छात्रों के लिए गई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन है बहुत से सुंदर स्टॉल्स जिसमें आप बहुत सी खास चीजें खरीद सकते हैं जश्न उर्दू में दिखेंगे।
शुरुआत के तीन दिनों में मशहूर फनकारों ने आयोजन में परफॉर्म करके दिल्ली वालों का भरपूर मनोरंजन किया मशहूर सिंगर सलमान अली, पद्मा श्री उस्ताद अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन, पूजा गायतोंडे, साबरी ब्रदर्स जैसे फनकार ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से दिल्ली वालों का दिल जीत लिया ।
कल यानी रविवार जश्न उर्दू का आखिरी दिन है इसकी कोई टिकट नहीं है कोई भी व्यक्ति प्रोग्राम को देखने के लिए सेंट्रल पार्क पहुंच सकता है यह राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के निकट है। कल मशहूर सिंगर हर्षदीप कौर प्रोग्राम में परफॉर्म करेंगी उनके गानों की दीवानगी लोगों में भरपूर है यह प्रोग्राम शाम के 7 बजे के बाद शुरू होगा। उससे पहले कई मुख्तलिफ प्रोग्राम होंगे जैसे उर्दू क्विज प्रतियोगिता, सूफियाना कलाम और भी कई प्रोग्राम आपके रविवार को खास और यादगार बना सकते है।