उत्तर प्रदेशजीवन शैली

शाबाश डीएम नगेन्द्र अवैध खनन पर हौंके रहो जुर्माना, सख्ती जरूरी


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। डीएम नगेन्द्र प्रताप अवैध खनन पर फिलहाल सख्त हैं। उनकी कार्यवाई काबिले तारीफ है। उनके निर्देश पर जिले में बालू खनन पट्टों की जांच की गई।कई अनियमितताएं पाई गईं। जांच के दौरान दो खनन पट्टाधारकों पर लाखों का जुर्माना लगाया गया।
तहसील बांदा के ग्राम मरौली में स्थित खदान के गाटा संख्या 333/7 में प्रशांत कुमार गुप्ता के स्वीकृत खनन पट्टे की जांच 18 की गई। पट्टा धारक को 1403 घन मीटर बालू मोरम का अतिरिक्त खनन और परिवहन का दोषी पाया गया। 12,62,700 रुपये का जुर्माना ठोंका गया।नोटिस जारी की गई।


इसी तरह तहसील बांदा के ग्राम पथरी के गाटा संख्या 72/47 और 74/1 में मयूर बॉक्साइट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खनन पट्टे की जांच की गई। जांच दल ने पाया कि कंपनी ने 3373 घन मीटर बालू मोरम का अतिरिक्त खनन किया है। इस पर कंपनी पर 30,35,700 रुपये का जुर्माना लगाया गया। प्रशासन ने अवैध खनन पर सख्ती बरतते हुए जिले में गठित टास्क फोर्स द्वारा दो दिनों के भीतर 10 वाहनों को जब्त किया, जिनमें अवैध रूप से खनिजों का परिवहन हो रहा था। इन वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।


डीएम नगेन्द्र नें खास भेंट में बताया कि खनन क्षेत्र में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खनन पट्टों की नियमित रूप से जांच जारी रहेगी, ताकि अवैध खनन और परिवहन को रोका जा सके।