अजय गुर्जर इंद्र अखाड़ा भारत केसरी और रोहित पहलवान तेज सिंह अखाड़ा दिल्ली भारत केसरी के बीच 2.50 लाख की कुश्ती बराबरी पर रही
.शक्ति यादव बने ब्रज केसरी बने
.राजेश (सेमरा) व कमलजीत (बरौली अहीर) जिला केसरी बराबर पर छुटी
. श्यामवीर पहलवान (कुंडॉल) व शिवा पहलवान मथुरा एक लाख रुपए बराबर छुटी
आगरा जिला कुश्ती संघ आगरा भारतीय पद्धति के तत्वाधान में एक दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के दो दर्जन से अधिक पहलवानों ने अपना जलवा बिखेरा.सभी पहलवानों ने अपने-अपने दाव पेंच से अपने निकटतम प्रतिबंध को चित किया.दंगल में मुख्यअतिथि रामजीलाल सुमन राज्यसभा सांसद कुश्ती संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व एशिया चैंपियन राम आसरे यादव का कमेटी की ओर से भव्य स्वागत किया गया. दंगल प्रतियोगिता में दो दर्जन पुरुष पहलवान के बीच कुश्ती हुई. दंगल प्रतियोगिता में अजय गुर्जर इंद्र अखाड़ा भारत केसरी और रोहित पहलवान तेज सिंह अखाड़ा दिल्ली भारत केसरी के बीच कुश्ती बराबरी पर रही,इस प्रकार तीन दर्जन पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिला कुश्ती संघ आगरा भारतीय पद्धति के तत्वाधान में अखिल भारतीय कुश्ती दंगल व बृज केसरी जिला केसरी के खिताब पर भी पहलवानों का महामुकाबला हुआ स्थान सत्य प्रकाश चरण सिंह पहलवान अखाड़ा बरौली अहीर इनर रिंग रोड के किनारे गुथला मोड शमशाबाद रोड पर हुआ इस दंगल में देश के बड़े पहलवान भाग लिया जिला अध्यक्ष विवेक यादव ने बताया यह दंगल ऐतिहासिक हुआ कोई पहलवान बिना लड़े नहीं गया सबको इनाम दिया गया चरण सिंह पहलवान जिला महासचिव ने बताया इससे जिला और ब्रज में पहलवानी बढ़ेगी मीडिया प्रभारी डॉ मदन मोहन शर्मा ने बताया कि भारत में कुश्ती के प्रारंभिक रूप को ‘मल्ल-युद्ध'(हाथों से मुकाबला)के रूप में जाना जाता था और इससे जुड़ी कई कहानियां रामायण और महाभारत जैसे प्राचीन महाकाव्यों में मिल जाएंगी।
जिला सचिव विधायक शर्मा जिला सचिव तुषार मित्तल संयुक्त सचिव श्यामसुंदर पहलवान,भूप सिंह यादव,सुरेश,राजेश,अशोक पहलवान,अंकित पहलवान भारत केसरी,शिवा पहलवान, आशीष पहलवान,बलदेव पहलवान आदि उपस्थित थे भवदीय विवेक यादव जिला अध्यक्ष