उत्तर प्रदेश

100 200 रुपये का नकली नोट INDIA 1 एटीएम से निकलने से एटीएम के बाहर मचा हड़कंप

एटीएम मशीन से नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है. युवक ने घटना के बाद पुलिस से शिकायत की है

संवाद।। तौफीक फारूकी फर्रूखाबाद

यूपी के फर्रूखाबाद संवाददाता सूत्र से एटीएम मशीन से आपने कई बार पैसे निकाले होंगे. या पैसे निकालते हुए लोगों को देखा होगा. लेकिन अगर कोई एटीएम से पैसे निकाले और असली की जगह नकली नोट निकल आए तो कुछ ऐसा ही हुआ है एक शख्स के साथ. फर्रुखाबाद के एक युवक इंडिया वन एटीएम से रुपए निकालने के लिए पहुंचा. उसने अपनी जरूरत के अनुसार 300 सौ रुपए निकालने के लिए मशीन पर क्लिक किया. फिर पिन कोड डाला.

एटीएम से निकले नकली नोट
पिन कोड डालने के बाद एटीएम मशीन से दो नोट निकल आए. जिसमें एक नोट 200 रुपए का और दूसरा नोट 100 रुपए का था. धनराशि निकालने वाले युवक संजू के अनुसार उसको मिले हुए दोनों नोट नकली होने की जानकारी उसे लोगों ने दी यह सुनकर वह दंग रह गए. आसपास लोगों की भीड़ लग गई. संजू समेत बाकी लोग भी हैरान थे कि अब एटीएम पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता है.

पुलिस से की शिकायत
घटना के शिकार पीड़ित का कहना है कि वह इंडिया 1 एटीएम से नकले नोट की शिकायत करने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे. अब देखना होगा कि मामले में आगे पुलिस क्या एक्शन लेती है.

ऐस की नकली नोट की पहचान
संजू ने बताया कि नोटों पर आरबीआई की जगह आरडी लिखा हुआ था. सिल्वर बैंड पर रंग भी अलग था. इसे देखने के बाद उन्हें पता चला कि एटीएम से नकली नोट निकले हैं.