संवाद/ शरद मिश्रा
बांदा। विधायक प्रकाश दिवेदी नें बुंदेलखंड को पर्यटक हब के रूप में विकसित करने पर जोर दिया है। इस संदर्भ में उन्होने राज्य के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से मिलकर पर्यटन विकास की संभावनाओं से अवगत कराया है। उन्होने मंत्री को अवगत कराया की पुरातत्व विभाग ने बुंदेलखंड में 147 स्मारकों को चिन्हित किया है लेकिन विभाग सिर्फ 27 स्मारकों की देखरेख कर रहा है। बांदा में कालिंजर दुर्ग में पुरातत्व विभाग के कर्मचारी तैनात हैं। इसके बाद भी पिछले कई दशकोें में यहां से बड़ी संख्या में दुर्लभ मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं। तमाम मूर्तियों को खंडित कर दिया गया है। आवारा पशुओं की चहलकदमी से गोबर और गंदगी देखकर यहां आने वाले पर्यटक मुंह बिचकाते हैं।
विधायक दिवेदी नें सदर क्षेत्र के गिरवां विंध्यवासिनी मंदिर ,पहाडिया दाई ,बांबेस्वर मंदिर स्थल में पर्यटन विकास की मांग की। साथ ही बताया की महोबा के मलकपुरा में कीरत सागर, चित्रकूट में गणेश बाग मंदिर, झांसी में किला और रानी महल, ललितपुर मेें लक्ष्मी नारायण मंदिर इत्यादि ऐसे स्मारक हैं जहां पुरातत्व विभाग ने कर्मचारी रखे हुए है।इन ऐतिहासिक स्थलोें को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की अपार संभावनाएं हैं। ऐसा होने से जहां पर्यटकों के घूमने के स्थान बढ़ेंगे वहीं आमदनी भी बढ़ेगी।
विधायक प्रकाश ने बताया कि उन्होंने पर्यटन मंत्री से भेंट कर कालिंजर दुर्ग को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने और इसे विश्व पर्यटक स्थल की सूची में शामिल कराने का भी अनुरोध किया है।