उत्तर प्रदेशजीवन शैली

एएमयू में सर सैयद डे पर एक हिन्दू IPS अधिकारी ने क्यों कहा एएमयू मेरी मां हैं

पटियाली। कासगंज-एटा जनपद का हमेशा गौरव-सम्मान बढ़ाने वाले एएमयू के पूर्व छात्र, मध्य प्रदेश कैडर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी , दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित और अनुभूति सेवा समिति के प्रेरणास्रोत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अंशुमान यादव को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद ख़ान साहब की 207वी जयंती पर सत्रह अक्तूबर को अफताब हॉल के सर सैयद डे सेलिब्रेशन के मुख्य अतिथि बनने पर एएमयू के छात्रों ने अपने पूर्व छात्र का भव्य स्वागत व सम्मान किया।


एएमयू के पूर्व छात्र अंशुमान यादव इस महान मौके पर ख़िताब करते हुए कहा- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मेरे लिये उच्च शिक्षा इदारा नहीं मेरी मां है आज मैंने देश में नेम-फेम और जो मुक़ाम हासिल किया वह मां एएमयू की वजह से संभव हुआ।मेरे माता-पिता व परिवार का अरमान था कि मैं और मेरे बड़े भाई अजय चौधरी एएमयू में पढ़ाई कर सिविल सर्विसेस के सपने को लक्ष्य बना उसके प्रति प्रतिबद्ध होकर ईमानदारी से कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई कर सफलता प्राप्त करे।मैंने पढ़ाई व तैयारी के साथ छात्र राजनीति ,कल्चरल -लिटरेचर क्लब व स्पोर्ट्स में हमेशा सक्रिय अग्रणी भूमिका निभा अनेकों प्राइज़ जीते।


मेरी एएमयू मां ने पढ़ाई के साथ-साथ अदब-तहज़ीब और राजनीति के बारे में भी पढ़ाया और सिखाया मैंने एएमयू स्टूडेंट्स यूनियन के कोर्ट मेम्बर का चुनाव लड़ा और भारी मतो से विजय प्राप्त की।छात्रों के अहम मुद्दे और समस्याओं की आवाज़ उठा समाधान कराया।दोस्तों और छात्रो के आग्रह पर एएमयू स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष पद के लिए तैयारी व मेहनत करने लगा इसी दौरान सिविल सर्विसेज़ में चयन हो गया।


आप सभी स्टूडेंट्स से गुज़ारिश है आप अपने सपने व लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध होकर ईमानदारी, अनुशासन के साथ पढ़ाई और तैयारी करे सफलता ज़रूर मिलेगी।एएमयू की विश्वस्तरीय फैकल्टी, प्रोफेसर, लाइब्रेरी , स्पोर्ट्स और यूपीएससी सीएसई रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी आदि सुविधाओं व संसाधनों का पूरा फ़ायदा उठा आप अपने परिवार, क्षेत्र,प्रदेश और पूरे देश का गौरव व नाम रौशन विश्व में कर सकते हैं। प्रोग्राम के आख़िर में अफताब हॉल, एएमयू के प्रोवोस्ट फैयजुर रहमान ने आईपीएस अंशुमान यादव को स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया।