उत्तर प्रदेशराजनीति

महिला उत्पीड़न की शिकायतों का शीघ्रता से करें निस्तारण और पीड़िता को दिलाएं न्याय – अध्यक्ष राज्य महिला आयोग

योजनाओं का लाभ समाज के सबसे निचले पायदान वाले व्यक्ति तक पहुंचे, ना हो लापरवाही- अध्यक्ष राज्य महिला आयोग।

आगरा। राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा बबीता चौहान द्वारा महिला उत्पीड़न से संबंधित जन सुनवाई सर्किट हाउस के नवीन भवन में की गई। जन सुनवाई के दौरान 26 महिलाओं द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से अध्यक्ष को शिकायतों के निस्तारण के लिए आवेदन दिया गया, जोकि घरेलू हिंसा, सामूहिक बलात्कार, छेड़-छाड़, यौन उत्पीडन, मारपीट आदि से सम्बन्धित थे।

उक्त प्रार्थना पत्रों में अंकित शिकायतों को गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस विभाग और संबंधित विभागों को पृष्ठांकित करते हुए हस्तगत करायें और निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभाग शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उक्त के अतिरिक्त उन्होने एसीपी तथा महिला थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि सभी सम्बन्धित थानों में महिलाओं के उत्पीडन से सम्बन्धित जो भी शिकायतें प्राप्त होती है उनका शीघ्रता से निस्तारण कराते हुए पीडिता को न्याय दिलाया जाये।


उक्त के उपरान्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ महिलाओं से सम्बन्धित योजानाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त योजनाओं का लाभ समाज के सबसे नीचे वाले व्यक्ति तक पहुंचे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो तथा सभी सम्बन्धित विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करायें, जिससे आमजन को योजनाओं की जानकारी मिल सके और वह योजनाओं का लाभ उठा सकें।

बैठक में नगर मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान, एसीपी सुकन्या शर्मा, जिला प्रवेश अधिकारी अजय पाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त, महिला थाना अध्यक्ष एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभा किया गया।