संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबर है। बीते वर्ष की तरह इस बार भी दिवाली पर प्रदेश सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थियों के गैस सिलिंडर मुफ्त भरने का शासनादेश जारी किया गया है। हालांकि, लाभार्थियों को पहले भुगतान करना होगा। बाद में बैंक खाते में रुपये भेजे जाएंगे।
जिला पूर्ति अधिकारी के मुताबिक प्रथम चरण में अक्तूबर से दिसंबर तक और दूसरे चरण में जनवरी से मार्च तक दो बार निशुल्क रिफिलिंग होगी। जिले में करीब चार लाख से ज्यादा उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन हैं।उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों ने अभी तक अपने बैंक खाता को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है, वे तत्काल संबंधित डीलर के पास पहुंचकर सत्यापन करा लें ताकि कोई दिक्कत न हो। बता दें कि होली के मौके पर भी प्रदेश सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त सिलिंडर प्रदान किए थे।