संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। जिले का किसान खाद के लिए परेशान है, खाद केंद्र पर वह पहुंच रहे हैं तो उन्हें डीएपी नहीं मिल पा रही है। पिछले एक सप्ताह से ये स्थिति बनी हुई है। सुबह से ही दूर दराज से किसान मंडी पहुंचते हैं, यहां पहुंचकर वे लाइन लगा देते हैं। किसानों का आरोप है कि संबंधित कागज जमा करने के बाद भी खाद नही मिली है। खाद किसानों का आरोप है कि खाद के लिए एक सप्ताह से को- ऑपरेटिव और एग्रो के चक्कर लगा रहे हैं।
वहीं कृषि विभाग का कहना है कि खाद की कोई कमी नहीं है, सभी केंद्रों पर पर्याप्त खाद मौजूद हैं।बुआई का पीक सीजन होने से किसानों में 3 गुना खाद की मांग बढ़ी है। जमालपुर के इंद्रजीत,जारी गांव के बृजभूषण और राजेश खाद न मिलने से परेशान नजर आए।इन किसानों ने कहा अगर उन्हें एक दो बोरी मिल जाये तो काफी राहत होगी।
जिला मुख्यालय मंडी समिति में बने केंद्रों का है, जहां खाद वितरण के 3 से 4 अलग-अलग केंद्र बने हैं। यहां किसानों ने सारे दस्तावेज भी जमा कर दिए लेकिन उन्हें डीएपी नहीं मिल पा रही है।वहीं जिला प्रशासन ने इस बारे में कहा कि खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और पॉस मशीन से खाद का वितरण हो रहा है।