आगरा। ए०एन०टी०एफ० आपरेशन यूनिट आगरा जोन आगरा द्वारा अवैध मादक पदार्थ/नशीली दवायें बनाने की 01 अदद फैक्ट्री तथा इनकी तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 10 सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से नकली कूटरचित नशीली दवायें एवं रॉ मेटेरियल व मशीनरी जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 08 करोड़ रूपये 01 अदद कार स्कोडा बरामद।
पुलिस महानिरीक्षक एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) व पुलिस उपाधीक्षक इरफान नासिर खॉन आपरेशनल यूनिट आगरा के पर्यवेक्षण में ए०एन०टी०एफ० आपरेशनल यूनिट आगरा जोन आगरा व कमिश्ररेट पुलिस आगरा व औषधि निरीक्षक आगरा की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के 10 सदस्यों को सिकन्दरा थाना क्षेत्र के फैक्ट्री
चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्तगणों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ/नशीली एवं नकली दवा बनाने की 01 अदद फैक्ट्री तथा इसका तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 10 सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से नकली कूटरचित नशीली दवायें अल्प्राजोलम, अल्प्रासेफ, अल्जोसेल टेबलेट व ट्रामाडोल, प्राक्सीवेल कैप्सूल की कार्टून भारी मात्रा में फिनिस्ड, सेमी फिनिस्ड कच्चा माल पैकिंग मेटेरियल, मोन्टेयर एफ एक्स टेबलेट एवं विभिन्न प्रकार के लघु उपकरण, रॉ मेटेरियल व मशीनरी जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 08 करोड़ रूपये और 01 अदद कार स्कोडा यूपी 80 जीआर 1871 बरामद कर इस सम्बन्ध में धारा 8/21/22/25/27ए/29/60 एन०डी०पी०एस० एक्ट 1985, बीएनएसएस की धारा 318(4), 319(2)/336/336(3)/340 (2)/111 औषधि प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 18/27 के अन्तर्गन अभियोग थाना सिकन्दरा जनपद आगरा पर पंजीकृत किया जा रहा है। पूछतांछ का विवरण-
अभियुक्तों द्वारा बताया कि यह अवैध ड्रग फैक्ट्री विगत 04 माह से एक सिडीकेट बनाकर संचालित की जा रही है, इन दवाओं के निर्माण के लिये कच्चा माल और मशीनरी व पैकेजिंग मेटेरियल की पूर्ति उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाण, दिल्ली आदि से की जाती है, इस फैक्ट्री विजय गोयल व नरेन्द्र शर्मा द्वारा मैनुफैविचरिंग, लेबलिग, सीलिंग, पैकिंग का भण्डारण कर देश के स्थानीय बाजार एवं देश के विभिन्न राज्यों में बिक्री किया जाता है। हम लोगो के द्वारा पूर्व में भी सिकन्दरा और जगदीशपुरा क्षेत्र में फैक्ट्री संचालित की गई थी, जिसको आप की टीम ने ही पकड़ा था। हम लोग हर 06 महीने बाद स्थान व गोदाम व लेबर बदलकर काम करते रहते है, जिससे कि पुलिस की नजर न आ सके, हम लोग अधिकांशः वित्तीय लेन-देन हवाला के
बरामदगी का विवरण–
1- फैक्ट्री के अन्तर्गत 16 अदद फिक्सड मैन्यूफेक्चरिंग मशीनरी उपकरण लगभग कीमत लगभग 03 करोड 50 लाख रूपये।
मल्टीमिल, कम्प्रेसर मशीन, शिफ्टर, मास मिक्चर मशीन, ट्रे ड्रायर, बिलिस्टर पैकेज मशीन, कार्टून मशीन, मैनुयअल कैप्सूल फिलिंग मशीन 02 अदद, सेमी आटोमेटिक कैप्सूल फिलिंग मशीन, डी फुआइलिंग मशीन, कम्प्रेशर मशीन टेबलेट डबल पन्ना 02 अदद, कम्प्रेशर मशीन सिंगल पन्च, पेनकोटर, पलूड बैड ड्रायर,
2- फैक्ट्री के अन्तर्गत बरामद नशीली एवं नकली दवायें व अन्य औषधि सामग्री का विवरण लगभग कीमत 04 करोड़ 50 लाख रूपये
अल्प्रासेफ टेबलेट मात्रा 1224000, मोन्टेयर एफएक्स टैबलेट मात्रा 69150 टेबलेट, प्रोक्सीवेल एसपीएएस कैप्सूल मात्रा 657600 अल्जोसेल टेबलेट-613200, अल्प्राजोलम, अल्प्रासेफ लूज-लगभग 500 किग्रा, प्रोक्सीवेल लूज लगभग 163 किग्रा व ट्रामाडोल, ओरेन्ज कलर पाउडर लगभग 75 किया, वाइट कलर पाउडर लगभग 55 किया, रिक्त नीले कैप्सूल लगभग मात्रा 223 किग्रा आदि