उत्तर प्रदेशजीवन शैली

आई एम ए आगरा के प्रतिनिधि मंडल ले किया नैनाना जाट का दौरा

नैनाना जाट के लगभग हर घर है बीमारी से त्रस्त आई एम ए आगरा

आई एम ए लगाएगा नैनाना जाट में वृहद मेडिकल कैंप- डा अनूप दीक्षित

आगरा। आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा के एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें पूर्व अध्यक्ष एवं आई एम ए के आओ गांव चले कमिटी के चेयरमैन डा ओ पी यादव,वर्तमान अध्यक्ष डा अनूप दीक्षित, अध्यक्ष निर्वाचित डा पंकज नगायच, इटौरा पीएचसी के चिकित्साधिकारी डा अजय चौधरी ने एक अखबार की खबर का संज्ञान लेते हुए दौरा किया ।डा ओ पी यादव ने बताया कि स्थिति बहुत ही नरकीय है।घरों के बाहर नालियां उफान खा रहीं हैं।गंदगी के ढेर लगे हैं डलावघर जैसे ढेर हैं जहां मक्खी मच्छर पनप रहे हैं। नगर निगम के गंदे नाले का पानी नहर मैं मिल रहा है। वो पानी बोरवेल सबमर्सिबल पम्प के पानी को संक्रमित कर रहा है।

डा अनूप दीक्षित ने बताया लगभग दर्जनों घरों मैं हम लोग ग्रामीण जनता के साथ गए और देखा कि घरों मैं बीमार लोगों के साथ खटिया बिछी हुई है। पैरालिसिस , घुटनों की खराबी ,कमर का झुकना यहां तक कि आवाज का भी गायब होना जैसी गंभीर परेशानियों से लोग पीड़ित दिखाई दिए ।कई मरीज एनेमिक हो रहे थे ।कईयों को सांस की बीमारी थी।छोटे छोटे बच्चे पीड़ित भी थे । डा पंकज नगायच ने बताया कि ग्रामीण कह रहे है इस नाले की वजह से नहर संक्रमित होने से तीन गांव विशेष कर नैनाना जाट, पचगई खेड़ा व रेहता लकवा व काॉसर से पीड़ित हैं।

एक दिन पूर्व ही ३ लोग एक साथ मृत्यु को पा गए। जानकारी से पता लगा कि कई कैंसर के भी पीड़ित मरीज हैं।ऐसा लग ही नहीं रहा की हम आगरा में हैं।इतनी गंदगी , बीमारियों का इतना भयावह चेहरा देख मन सिहर रहा है। डा दीक्षित ने कहा कि इस रविवार आई एम ए आगरा एक वृहद मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल कैंप यहां लगाएगा आईएमए की टीम को पचासों ग्रामीणों ने घेर घंटों तक अपनी व्यथा गाई। सरपंच ने आई एम ए को बताया कि वो अपनी व्यथा लेकर विधायक से लेकर जिलाधिकारी ,सीएमओ ,एवं अन्य अधिकारियों से मिले हैं लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
आई एम ए आगरा भी जल्द ही इन अधिकारियों को इस समस्या हेतु मिलेगा।