उत्तर प्रदेशजीवन शैली

सहावर मुलायम सिंह यादव इण्टर कॉलेज में विशाल भंडारा तथा कन्या पूजन का हुआ आयोजन

संवाद।। नूरूल इस्लाम

हिंदू मुस्लिम एकता सौहार्द की बनी मिसाल

कासगंज। कस्बा सहावर के गंजडुंडवारा रोड स्थित चौधरी मुलायम सिंह इण्टर कॉलेज पर लोहिया शिक्षा समिति एव प्रबंधक चेयरमैन डॉ मुहम्मद समर, मुहम्मद उमर के द्वारा विशाल भंडारा तथा कन्या पूजन का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि सहावर एसडीएम अंजलि गंगवार व सीओ शाहिदा नसरीन रहीं।
कन्याओं का पूजन आचार्य राजीव मिश्रा के मंत्रचरण से एसडीएम अंजलि गंगवार कॉलेज प्रबंधन मुहम्मद समर द्वारा किया गया। इस दौरान एसडीएम अंजलि गंगवार ने बताया कि हम ऐसे भारत के निवासी हैं जिसमें कन्याओं को सम्मान दिया जाता है आज मुझे बहुत खुशी है कि मैं कन्या पूजन में शामिल हुई हूं ऐसी प्यारी प्यारी बच्चियों के बीच में हूं और केंद्र व प्रदेश सरकार की मनसा भी है महिला शक्ति करण मिशन के तहत महिलाओं को और शक्ति दी जाए।कार्यक्रम में भव्यता प्रदान करने के लिए मां भगवती एवं भजन संध्या की प्रस्तुति अमोल शास्त्री द्वारा दी गई। वहीं इस्लाम धर्म के विद्यार्थी मुहम्मद तारिक ने नात व कब्बाली की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में प्रबंधक ब चेयरमैन मुहम्मद उमर, मुहम्मद समर के द्वारा एकता और भाईचारा का परिचय देते हुए दर्जनों मुस्लिम भाइयों, हिंदू भाइयों का आभार व्यक्त किया।मौके पर मुहम्मद समर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम करने से एकता और भाईचारा बढ़ती है। हमारा कस्बा एकता और भाईचारा का मिसाल है। यहां के लोग अमन पसंद है। पर चंद लोग दोनों समाज में ऐसे होते हैं जिनका काम ही होता है। भ्रमित करना जात पात के नाम पर गुमराह करना पर यहां की जनता बुद्धिजीवी एवं समझदार हैं। इस प्रकार के मंशा रखने वाले को करारा जवाब यहां की जनता देते आई है और आगे भी देते रहेंगे। इस कार्यक्रम में अध्यापिका शिक्षक ब हिंदू मुस्लिम ने तन मन से अपना पूरा सहयोग दिया है। इसलिए इस कार्यक्रम को हिंदू मुस्लिम एकता करार दिया है। इस अवसर पर दिनकर राव चतुर्वेदी,अशोक कुमार वार्ष्णेय,डॉ पवन साहू, सौरभ स्वर्णकार, प्राचार्य डॉ आर पी आर्य,कृष्णेंद्र कुमार, कमरूल गनी,सचिन यादव,प्रेम सिंह शाक्य, रहबर खान,अमरुद्दीन, नईम अहमद आदि उपस्थित रहे।