उत्तर प्रदेशशिक्षा / सरकारी नौकरी

सामुदायिक सहभागिता से होगा विद्यालयों का विकास

आगरा । बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत ग्राम प्रधानों और प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन रामानुजम इंटरनेशनल खेरागढ़ पर हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राम प्रकाश सिकरवार ने की । कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्राम प्रधान एवं जन प्रतिनिधियों को उनकी ग्राम पंचायत के अध्यापक द्वारा बैज लगाकर सम्मानित किया गया । आयोजित संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को अच्छा रखने तथा सामुदायिक सहभागिता पर बल दिया गया।खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने आपरेशन कायाकल्प पर विस्तार से सभी को अवगत कराया, ब्लॉक मेंटर एवं डायट प्रवक्ता डा मनोज कुमार वार्ष्णेय ने फाइव पाइंट टूल किट के बारे में बताते हुए, विद्यालय के विकास में सामुदायिक सहभागिता पर जोर दिया, एवं उन्होंने निपुण असेसमेंट के सम्बन्ध में सभी को अवगत कराते हुए नैट व नैस की परीक्षा के अभ्यास कराने का सुझाव दिया ।

कार्यक्रम में एसआरजी मीना पुष्कर ने बालिका शिक्षा एवं लिंग विभेदीकरण पर सभी को लाभान्वित करने वाला उद्बोधन दिया, एआरपी सौरभ शर्मा ने डीवीटी विषय तथा उमेश गर्ग ने निपुण भारत मिशन कार्यक्रम पर प्रकाश डाला ।

कार्यक्रम में एआरपी अशोक कुमार, तेजेंद्र सिंह, संतोष कुमार का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुकण्डई, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सौन, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खानपुर की बालिकाओं के द्वारा लिंग विभेदीकरण, योग सहित विभिन्न विषयों पर सांस्कृतिक एवं देश प्रेम सम्बन्धित कार्यक्रम प्रस्तुुत किये ,इस हेतु सभी छात्राओं को मंच पर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर निपुण सैल में सेंटर स्क्वायर फाउंडेशन से आयुष प्रभात, रामानुजन इंटरनेशनल के प्रबंधक गौरव जिंदल, विकास खण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान,नगर पंचायत खेरागढ के सभासद हृदयेश अग्रवाल, समस्त प्रधानाध्यापक मौजूद रहे कार्यक्रम का कुशल संचालन सूरज शर्मा ने किया। कार्यक्रम के समापन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रंजीत सिंह,सुखवीर चाहर,रनवीर सिकरवार,नवल किशोर,प्रमोद राजपूत,योगेश चाहर,विवेकप्रताप,नेकराम,सुनील शर्मा,दीनदयाल सिसौदिया,योगेश हर्षाना, रामकुमार,सोनू बघेल,संजीव धाकरे,विनीता गोयल,देवेन्द्र यादव,लक्ष्मीनारायण गोयल,लेखराज सिंह,राजीव शर्मा, जितेन्द्र सिंह,दलवीर सिंहआदि शिक्षक/शिक्षिकाऐं उपस्थित रहे।