आगरा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव राजेश कुमार (IAS) ने सभी कर्मचारियों को नैक सम्बंधित जानकारी देने के लिए जुबली हाल, पालीवाल पार्क परिसर में बैठक ली और निर्देशित किया की सभी अपने विभागों में स्वछता बनाये रखें और सभी कार्यस्थल पर समय से उपस्थित होकर सभी कार्यों को सुचितापूर्ण तरीके से पूरा करें.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा की सभी simple रंग के औपचारिक वस्त्र विश्वविद्यालय के अपने पहचान पत्र के साथ धारण करें जो बहुत ज़रूरी है और पहचान पत्र को गले में डाल कर आने को आदत में डाल लें।
साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों से कहा की किसी भी कार्य को करने में यदि परेशानी आती है तो ज़रूर अपने अधिकारी से सलाह लें और कोई भी कार्य लंबित ना छोड़े अंत में उन्होने कहा की नैक परिक्षण में सहयोग कर आप सभी विश्वविद्यालय परिवार के लोगों का ही हित होगा इसलिए निरिक्षण में पूर्ण रूप से सहयोग करें.
बैठक में कुलसचिव के साथ परीक्षा नियंत्रक डॉ ओम प्रकाश, उप कुलसचिव पवन कुमार और सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।