उत्तर प्रदेशजीवन शैली

अंकित बासू बोले पालिका में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार नहीं होगा बर्दाश्त


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता के प्रतिनिधि अंकित बासू नें कहा है की पालिका में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जो इसमें संलिप्त पाया गया उसके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाई की जायेगी।पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि नें यह बातें खास भेंट में कहीं। कहा की हर पटल पर कार्य करने वाले लिपिकों एवं अधिकारियों को इस संदर्भ में चेतावनी दी गई है। इस संदर्भ में मासिक समीक्षायें भी करगें।


लाईट खरीद में भ्रष्टाचार के सवाल पर अंकित नें कहा की इसकी जांच हो रही है। जो दोषी पाया जायेगा निश्चित ही दंडित होगा। कहा की कुछ शहरी इस मामले को मीडिया के माध्यम से अनावश्यक बार -बार तूल दे रहे हैं जो हास्यास्पद हैं। डीएम स्तर से जांच कराई जा रही हैं। ठेकेदार के दोष सिद्ध होने पर वैधानिक कार्यवाई अमल में लाई जायेगी। अंकित बासू नें बताया की सफाई व्यवस्था के लिये पालिका में हथठेलियों की पर्याप्त व्यवस्था है। इनकी कुछ नई खरीद के लिये टेंडर भी हुये हैं।