उत्तर प्रदेशजीवन शैली

विश्वविद्यालय स्थित क.मुं. हिंदी विद्यापीठ के विदेशी भाषा विभाग के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि


रूसी भाषा सीख रहे छात्र को रूसी भाषा के अध्ययन हेतु निःषुल्क रूस भेजा गया।


आगरा।  डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय एवं MGIMO विश्वविद्यालय, मास्को, रूस के साथ एक अंतरराष्ट्रीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये थे जिसके अंतर्गत दोनों विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों का हिंदी एवं रूसी भाषा के अध्ययन हेतु परस्पर आदान-प्रदान किया जायेगा। इस प्रषिक्षण के दौरान दोनों विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को निःशूल्क शिक्षण एवं आवास की सुविधा उपलब्ध करायेंगे।

इसी क्रम में इस संस्थान के विदेशी भाषा विभाग के विद्यार्थी योगेश यादव को दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को मास्को स्थित MGIMO विश्वविद्यालय भेजा गया है। वह वहाँ एक माह रहकर रूसी भाषा का लघु अवधि प्रषिक्षण कार्यक्रम पूर्ण करेंगे। इसी प्रकार नवंबर माह में रूस से 05 विद्यार्थी विद्यापीठ में हिंदी प्रषिक्षण हेतु एक माह के लघु अवधि प्रशिक्षण करने के लिए भारत आ रहे हैं। विश्वविद्यालय की  कुलपति आशुरानी जी तथा विद्यापीठ के निदेशक प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। इस समझौता ज्ञापन के समन्वयक डॉ. प्रदीप वर्मा एवं सह समन्वयक अनुज गर्ग तथा विदेशी भाषा विभाग के शिक्षक डॉ. आदित्य प्रकाश, डॉ. संदीप सिंह, कृष्ण कुमार एवं विशाल शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है।