आगरा। गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर आगरा पर गुरु महाराज जी के आगे अरदास करप्रेस वार्ता में पत्रकार साथियों को समागम की जानकारी देते हुए ।गुरुद्वारा मुख्य सेवादार प्रधान हरपाल सिंह समूह प्रबंधक कमेटी ने बताया हाजिर नाजिर गुरु धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का 316 वा गुरता गद्दी दिवस बड़े ही श्रद्धा भावना के साथ गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर
गुरुद्वारा साहब कोठी नंबर 23 माल रोड आगरा पर मनाया जाएगा धार्मिक समागम में पंथ के प्रसिद्ध महान कथा वाचक कीर्तनये जत्थे हाजिरी भरेंगे
2,11,2024 दिन शनिवार शाम 7:00 से रात्रि 10:00 बजे तक गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर आगरा पर अमृतमई गुरवाणी कीर्तन की हाजिरी भाई लवजीत सिंह अमृतसर वाले,वीर अर्शदीप सिंह हजूरी रागी
3,11,2024 सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक गुरुद्वारा शहीद नगर विभव नगर पर गुरमत विचार गुरवाणी कीर्तन की हाजिरी भाई साहब भाई सरबजीत सिंह (लुधियाना वाले) वह भाई साहब भाई सरबजीत सिंह
( पटना वाले )
विशेष गुरमत दीवान
3,11.2024 शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक गुरुद्वारा साहिब कोठी नंबर 23 माल रोड आगरा पर अमृत की वर्षा गुरबाणी कीर्तन गुरमत विचार से संगतो को निहाल करेंगे भाई साहब भाई सरबजीत सिंह लुधियाना वाले भाई साहब भाई सरबजीत सिंह पटना साहिब वाले
5,11,2024 दिन मंगलवार अमृत संचार सुबह 7 से 11:00 बजे तक गुरुद्वारा शहीद नगर विभव नगर पर
अमृतसंचार के लिए श्री अकाल तख्त साहिब से पांच प्यारों जी की सरपरस्ती में
ककारों की निष्काम सेवा श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से होगी
अपरांत अमृतमई गुरबाणी कीर्तन सुखमनी सेवा सभा के भाई वीर महेंद्र पाल सिंह द्वारा
संग़तो को निहाल करेंगे गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर प्रबंधक कमेटी साध संगत के सहयोग द्वारा बहुत ही श्रद्धा भावना से मनाया जा रहा गुरपुरब समागम
गुरु रूप संगत के चरणों में दोय हाथ जोड़ विनती परिवार सहित समागमों में हाजिरी भरकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें गुरुद्वारा दुख निवारण गुरु का ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह जी का विशेष सहयोग सभी धर्म प्रेमियों के लिए गुरु का अटूट लंगर बरतेगा गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर कमेटी जरूरत मंद बच्चों की पढ़ाई जरूरतमंदों के लिए दवाई तीर्थ यात्रियों के दर्शन कर लंगर सेवा मेडिकल कैंप के साथ अनेकों धार्मिक कार्यक्रम किए जाते हैं
प्रेस वार्ता मुख्य रूप से राजू सलूजा,हरपाल सिंह, गुरु सेवक श्याम भोजवानी,मलकीत सिंह, गुरिंदर सिंह ओबेरॉय, इंद्रजीत सिंह वाधवा, हरजीत सिंह भसीन,आज्ञा सिंह, देवेंद्र सिंह जुल्का, सुरेंद्र सिंह लवली, रविंद्र सिंह,सुरेंद्र सिंह लाडी, हरजिंदर सिंह, प्रमोद अरोड़ा, सनी पूरी,हरविंदर कौर, हरजिंदर कौर,चांदनी भोजवानी,कृपाल सिंह,सन्नी सिंह,हर्षिल आदि