आगरा।सहायक पुलिस आयुक्त ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद द्वारा ताजमहल पर देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा एवं सहायता सुनिश्चित करने के लिए “ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट” चलाया गया है। उन्होंने बताया की पर्यटकों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट टूरिस्ट सीजन मार्च 2025 तक लगातार जारी रहेगा जिससे पर्यटकों को कोई भी असुविधा का सामना न करना पड़े। ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट के तहत ताजमहल के पश्चिमी गेट पर थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीमें सदैव पर्यटकों को जागरुक करते हुए उनकी हर संभव सहायता कर रही हैं ताजमहल के संबंध में सभी जानकारी उपलब्ध कराते हुए उन्हें ठगी का शिकार होने से भी बचा रही है तथा किसी भी पर्यटक के सामने कोई समस्या आने पर उनकी तत्काल सहायता करती नजर आती है पर्यटकों के परिजनों के बिछड़ने, सामान के गुम होने या किसी पर्यटक के स्वास्थ्य खराब होने पर तत्काल उनकी सहायता कर रही है जिससे सभी पर्यटक खुश नजर आते हैं और आगरा पुलिस की इस पहल के लिए उन्हें आभार व्यक्त करते हैं।
प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा तिलकराम भाटी द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर अपने पुलिस जवानों को हर समस्या के समाधान के लिए प्रशिक्षित किया गया है उनके द्वारा ताजमहल पर आने वाले पर्यटकों की भाषा के अनुरूप उन्हें गूगल ट्रांसलेट से समझाते अथवा ए आई के माध्यम से पी ए सिस्टम द्वारा अनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है जिससे पर्यटक ताजमहल से संबंधित सभी जानकारियां आसानी से प्राप्त कर रहे हैं तथा पुलिस जवानों द्वारा सभी अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है जिसके कारण पर्यटक यहां से एक अच्छे वातावरण में ताजमहल देखकर वापस जा रहे हैं और आगरा पुलिस का आभार व्यक्त करते हैं।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह,उप निरीक्षक ओमवीर सिंह, उपनिरीक्षक , उप निरीक्षक प्रशिक्षु पंकज पटेल, महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी, आरक्षी इंद्रजीत सिंह सम्मिलित है।