संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। मंडल में खेती के लिये हवाई सहयोग का प्लान बन गया हैं। ड्रोन आकाश से कीटनाशक दवाये छिड़केगा। खेती को लहलहाती देख किसान आनंदित होगा। उपज निरोगी हो खिलखिलायेगी।
आपको बता दें कि ड्रोन से खेतों में दवा और यूरिया का छिड़काव किया जाएगा। इसके लिए प्लान शासन को भेजा गया है। चित्रकूट धाम मंडल की 174 सहकारी समितियों को कामन सर्विस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन समितियों से किसानों को किराये पर ड्रोन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। मंडल में कुल 24 ब्लॉक व 13 तहसीलें हैं। यदि तहसील और ब्लॉक वार एक-एक ड्रोन मिला तो अगस्त माह में कुल 37 ड्रोन मिल जाएंगे। एक ड्रोन 20 लीटर लेकर उड़ सकता है।
बुंदेलखंड में किसान अभी पीठ वाली मशीन से करीब आठ घंटे में ढाई से तीन एकड़ फसल पर दवा का छिड़काव करते हैं। इसमें प्रति एकड़ 1600 से 1800 रुपये की लागत आती है। अब किसान एक ड्रोन से इतने ही समय में 28 से 30 एकड़ फसल में नैनो यूरिया, कीटनाशक दवाओं के साथ अन्य रासायनिक खाद का छिड़काव आसानी से कर सकेंगे। इसमें लागत प्रति एकड़ 750 से 800 रुपये के बीच आएगी। यानी ड्रोन से किसानों को 50 फीसदी से अधिक धन की बचत होगी। वहीं, समय भी कम लगेगा।