उत्तर प्रदेशजीवन शैली

चिकित्सक पर फर्जी मुकदमे पर , आई एम ए के चिकित्सकों में भारी रोष

गलत मुकदमा दर्ज पर आई एम ए के चिकित्सक हो सकते हैं आंदोलित

आगरा।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों की आज एक बैठक आहूत हुई जिसमें हाल ही में डा अनिल अग्रवाल एवं डा अर्पित अग्रवाल पर दर्ज धोखाधड़ी एवं अमानत में ख़यानत के मुकदमे का विरोध किया गया। अध्यक्ष डा अनूप दीक्षित ने कहा कि किसी भी चिकित्सक के खिलाफ कुछ भी अनुचित नहीं होने दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि अछनेरा के किसान राजकुमार की के केस के संबंध में पुलिस कैसे 420 का मुकदमा दर्ज कर सकती है।

सही या गलत का फैसला,कोर्ट के माध्यम से या उपभोक्ता फोरम के माध्यम से आगे बढ़ता। अगर इस तरह होने लगा तो चिकित्सकों के लिए कार्य करना मुश्किल होगा एवं आई एम ए के चिकित्सक कार्य विरक्ति का निर्णय लेने को बाध्य होंगे।सीएमओ की रिपोर्ट में भी ये कहा गया है कि lab की रिपोर्ट में कैंसर की संभावना दी गई है पुष्टि नहीं की गई थी।Dr अर्पित ने बताया कि रिपोर्ट की कई बार अपनी limitations होती हैं और जो रिपोर्ट टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल की आई है उसमें metaplasia दिया हुआ है।

डा अनिल अग्रवाल ने कहा की जब मरीज ने आगरा में कही इलाज कराया ही नहीं तो उसका ये दावा करना की 7 से 8 लाख उसके खर्च हुए ये गलत है और मरीज को बदनीयती दिखाता है।जब पिछले वर्ष ही मरीज को पता ये लग गया कि उसको कैंसर नहीं है तो उसका ये कहना की पिछले एक साल से वो मानसिक रूप से परेशान है तो ये भी गलत है।पूर्व अध्यक्ष डा संदीप अग्रवाल ने कहा कि मरीज को एम्स के लिए रेफर किया था ।आगे की जांच के लिए ।उसका यहां कोई इलाज नहीं किया गया।अध्यक्ष निर्वाचित डा पंकज नगायच ने बताया कि सोमवार को एक बैठक आई एम ए भवन पर आयोजित की जाएगी उसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में पूर्व अध्यक्ष डा ओ पी यादव,डा योगेश सिंघल,डा अरुण जैन आदि चिकित्सक मौजूद थे।